शहडोल (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। मध्य प्रदेश के शहडोल जिले के गोहपारू थाना क्षेत्र से मानवता को झकझोर देने वाली घटना सामने आई है। मोहतरा गांव के पास एक खेत में नवजात बच्ची का शव मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। घटना की खबर फैलते ही गांव में हड़कंप मच गया और लोग मौके पर जमा हो गए।
खेत में काम कर रहे ग्रामीणों ने देखा शव
ग्रामीणों के अनुसार, मोहतरा आईटीआई कॉलेज के पीछे स्थित खेत में काम के दौरान नवजात बच्ची का शव दिखाई दिया। पहले तो लोग स्तब्ध रह गए, फिर तुरंत गोहपारू थाना पुलिस को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू की।
1–2 दिन की बताई जा रही उम्र
पुलिस की प्रारंभिक जांच में अनुमान लगाया जा रहा है कि नवजात बच्ची की उम्र एक से दो दिन के बीच रही होगी। शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है, जिससे मौत के वास्तविक कारणों का पता चल सके।
ये भी पढ़ें – 9 साल की मासूम के साथ दरिंदगी, दुष्कर्म में नाकाम रहने पर बोरी में बंद कर बेरहमी से पीटा; अस्पताल में मौत
पुलिस जुटा रही अहम जानकारियां
गोहपारू थाना प्रभारी राजकुमार मिश्रा ने बताया कि मामले में मर्ग कायम कर लिया गया है और हर पहलू से जांच की जा रही है। पुलिस आसपास के गांवों में हाल ही में प्रसव कराने वाली महिलाओं की जानकारी भी एकत्र कर रही है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि बच्ची को किसने और किन परिस्थितियों में खेत में छोड़ा।
गांव में शोक और आक्रोश
इस घटना के बाद मोहतरा गांव में शोक के साथ-साथ आक्रोश का माहौल है। ग्रामीण इस अमानवीय कृत्य की कड़ी निंदा कर रहे हैं और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़ें – राहुल-सोनिया गांधी को बड़ी राहत: नेशनल हेराल्ड केस में ईडी की चार्जशीट पर कोर्ट ने संज्ञान लेने से किया इनकार
