
जीआर इंटरनेशनल स्कूल में तिलक लगा फूल-मालाओं से बच्चो का स्वागत
सलेमपुर/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)l हिंदू परम्परा और पंचांग के अनुसार चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि 09 अप्रैल 2024 को हिन्दू नववर्ष है। चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि से हिंदू नव वर्ष की शुरुआत होती है। मान्यता है कि इसी तिथि पर ब्रह्मा जी ने सृष्टि की रचना की थी। इसी दिन से विक्रम संवत के नए साल की शुरुआत होती है। धरती के अपनी धूरी पर घुमने और धरती के सूर्य का एक चक्कर लगाने के बाद जब दूसरा चक्र प्रारंभ होता है तभी हिंदू नववर्ष मनाया जाता है।
इस दिन गुड़ी पड़वा, उगादी और चैत्र नवरात्रि का त्योहार मनाया जाता है। इसी के साथ नए विक्रम संवत 2081 की शुरुवात हो चुकी है । इस अवसर पर सलेमपुर तहसील अंतर्गल ग्राम ओझवलिया में स्थित जी आर इंटरनेशनल स्कूल के बच्चों को तिलक और पुष्प के साथ स्वागत करके नये शिक्षण सत्र 2024-25 का शुभारंभ किया गया । स्कूल के बच्चो से विद्यालय प्राचार्य अंकित पाठक ने हिंदी नव वर्ष के विषय और महत्व पर चर्चा कर बच्चो को जानकारी दी और उत्साह वर्धन किया । इस कार्यक्रम में विद्यालय प्रबंधक पुनीत पाठक भी उपस्थित रहे और इन्होंने ने भी बच्चो को संबोधित किया ।
More Stories
डीडीयू की कुलपति प्रो. पूनम टंडन को मिला ऋषिका गार्गी सम्मान
पुलिस अधीक्षक ने बघौचघाट थाना का किया औचक निरीक्षण,दिए आवश्यक दिशा निर्देश
गर्रा नदी का जलस्तर बढ़ा प्रशासन अलर्ट