देवरिया (राष्ट्र की परम्परा) देवरिया के पूर्व विवाद फिर गहराने लगा चर्चित अर्शी खान मामले को लोग भूल ही रहे थे की मामला दूसरे रूप में फिर तुल पकड़ने लगा है आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी है ।जहां अर्शी खान सोनूघाट के डॉक्टर कमलेश यादव पर आरोप लगा रही है की पूर्व के घटनाक्रम में इनकी संलिप्तता थी ,तो अर्शी के विरोध के बाद से ही अपने बेटे के बचाव में अभिषेक शर्मा के मां के उतरने से मामला आरोप प्रत्यारोप पर पहुच गया है।
अभिषेक की माँ गीता शर्मा ने अर्शी खान पर ये आरोप लगाया है की अभिषेक से शादी न करने व चर्चित मामले में समझौता करने के लिए 20 लाख रुपए की माँग अर्शी के तरफ से आया था, उसे देने से इन्कार करने पर अर्शी खान उनके बेटे के करीबी लोगों को फसाने का कुचक्र रच रही है, वहीं अर्शी खान ने गीता शर्मा के आरोपों को निराधार बताते हुए कहाँ की अभिषेक शर्मा ने मुझसे 20 लाख रुपए कई किस्तों में लिए हैं और अपने जिम में वो मेरे पैसों को लगाया है, इस बात के पुख्ता सबूत होने का दावा ठोकते हुए कहीं कि मुझे मेरा पैसा वापिस चाहिए, जो जिम में लगा है का साक्ष्य भी ट्रांसफर किये गए पैसे का स्क्रीन शाट भी दिखाया जिसका समाचार पत्र पुष्टि नही करता।
अर्शी खान ने अभिषेक को दिए हुए लाखों रुपए के स्क्रीन शॉट भी दिखाए1
अर्शी खान ने गीता शर्मा के आरोपों का खण्डन करते हुए बताया की
अभिनेत्री अर्शी खान से जब आरोपी अभिषेक शर्मा के मां के द्वारा लगाए आरोपों के बारे में सवाल पूछा गया तो, बहुत ही सीधे लब्जों में अर्शी खान ने कहा कि, कोई भी मां अपने बेटे को बचाने के लिए कुछ भी कर सकतीं है,चाहे बेटा कितना भी गलत क्यूं ना हो,इसी तरह आंटी जी अपने बेटे को बचाने के लिए जो भी कहें,हम उनकी इज्जत करते हैं और उनके खिलाफ कुछ नहीं कहेंगे।
जो सच है वो सामने आकर ही रहेगा,भगवान के दरबार में देर है पर अंधेर नहीं है।मुझे न्याय जरूर मिलेगा।
संभल (राष्ट्र की परम्परा डेस्क) नगर पालिका की लापरवाही एक बार फिर मौत का सबब…
नई दिल्ली(राष्ट्र की परम्परा डेस्क) देशभर के लाखों शिक्षकों को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार…
जयपुर (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) में सदस्य पद पर कार्यरत…
संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। जनपद न्यायाधीश मोहन लाल विश्वकर्मा के निर्देशन में आगामी…
छात्राओं ने वाद विवाद मे अपना अपना पक्ष रखा बरहज/देवरिया (राष्ट्र क़ी परम्परा)l स्थानीय बाबा…
गोरखपुर(राष्ट्र की परम्परा)। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के गृह विज्ञान विभाग में राष्ट्रीय पोषण सप्ताह…