“घर बैठे सीखें, जीवन गढ़ें – आत्मनिर्भरता और सशक्तिकरण की ओर कदम”

गोरखपुर (राष्ट्र की परम्परा)। महिला सशक्तिकरण को मजबूती देने के लिए दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय ने एक नई पहल की है। विश्वविद्यालय ने ऑनलाइन एवं ओपन एंड डिस्टेंस लर्निंग (ओडीएल) डिग्री कार्यक्रम शुरू किए हैं, जिन्हें विश्वविद्यालय अनुदान आयोग से मान्यता प्राप्त है।
यह अवसर उन महिलाओं के लिए विशेष रूप से लाभकारी है जो पारिवारिक या व्यावसायिक जिम्मेदारियों के कारण नियमित कॉलेज नहीं जा पातीं। अब वे घर बैठे बीबीए, बी.कॉम, एमबीए, एम.कॉम और एम.ए. (अंग्रेज़ी) जैसे कोर्सों में दाखिला लेकर उच्च शिक्षा प्राप्त कर सकती हैं। प्रवेश प्रक्रिया वर्तमान में जारी है।
कुलपति प्रो. पूनम टंडन ने कहा कि शिक्षा हर महिला तक पहुँचना चाहिए—चाहे वह शिक्षिका हो, कामकाजी महिला या गृहिणी। जब महिलाएँ आगे बढ़ती हैं तो समाज भी प्रगति करता है।
विश्वविद्यालय का मानना है कि महिला शिक्षा केवल व्यक्तिगत विकास का माध्यम नहीं बल्कि परिवार और समाज के उत्थान की कुंजी है। यही कारण है कि यह पहल आत्मनिर्भरता और सशक्तिकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है।
प्रवेश प्रक्रिया जारी है और इच्छुक महिलाएँ इस परिवर्तनकारी यात्रा का हिस्सा बन सकती हैं।