रेल संरक्षा आयुक्त व रेल प्रबंधक करेंगे रेल खण्ड का निरीक्षण
वाराणसी(राष्ट्र की परम्परा)l पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मण्डल के गाजीपुर सिटी – ताड़ीघाट(7.28 किमी) खण्ड के नई लाइन निर्माण एवं विद्युतीकरण का कार्य पूर्ण हो चुका है। रेल संरक्षा आयुक्त, उत्तर पूर्व सर्किल मो लतीफ़ खान 17 जून, 2023 को मंडल रेल प्रबंधक,वाराणसी एवं रेल विकास निगम लिमिटेड के अधिकारीयों के साथ, इस नई रेल लाइन एवं विद्युतीकरण रेल खण्ड का निरीक्षण करेंगे ।
निरीक्षण के पश्चात सी आर एस स्पेशल ट्रेन से गाजीपुर सिटी – ताड़ीघाट रेल खण्ड का स्पीड ट्रायल किया जायेगा।
इस नई लाइन बीजी लाइन के शुरू होने के बाद, छपरा से उत्तर भारत के लिए वाराणसी और मऊ के माध्यम से सबसे छोटा वैकल्पिक मार्ग होने के कारण माल और यात्री यातायात में वृद्धि होगी। नई बीजी लाइन का मुख्य उद्देश्य गंगा नदी द्वारा अलग किए गए क्षेत्रों को एक छोटा, सुविधाजनक और बेहतर परिवहन ढांचा प्रदान करेगा जो एक तरफ परिवहन कठिनाइयों को दूर करेगा और दूसरी तरफ जलप्लावन क्षेत्रों में आर्थिक विकास को बढ़ावा भी देगा । इसके अलावा और वैकल्पिक बीजी रूट उत्तर और पूर्व मध्य रेलवे सिस्टम को एन.ई. रेलवे के माध्यम से जुड़कर ईस्टर्न कॉरिडोर में डीएफसी आने से मालगाड़ियों के संचलन के लिए उपयोगी सिद्ध होगा।
रेल प्रशासन का आमजन से अनुरोध है कि निरीक्षण एवं स्पीड ट्रायल के दौरान इस नई विद्युतीकृत रेल लाइन पर न तो स्वयं जायें, न ही अपने बच्चों एवं पशुओं को रेलपथ पर जाने दें।
More Stories
घघरा नदी के किनारे बाढ़ क्षेत्र का दौरा करते उप जिला अधिकारी सिकंदरपुर एवं नायब तहसीलदार
करायल उपाध्याय के दिव्यांशु ने बढ़ाया क्षेत्र का मान, उत्तीर्ण की श्रेष्ठा परीक्षा
कार्ययोजना के अनुसार किया जाए कार्य- सीएमओ