देवरिया (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। पुलिस विभाग में फेरबदल का दौर जारी है। जिले के कई उपनिरीक्षकों और कांस्टेबलों को नई तैनाती दी गई है। इस तबादला सूची के साथ ही जिले में सुरक्षा व्यवस्था को नई गति मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।
जिला मुख्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, उपनिरीक्षक (उ०नि०) श्री विनय सिंह को थाना एकौना से एसओजी स्वाट टीम में भेजा गया है, जबकि पवन कुमार शर्मा को पुलिस लाइन से थाना बघौचघाट का कार्यभार सौंपा गया है। वहीं संजय कुमार, मो० इस्माइल, और अमित कुमार सिंह को पुलिस लाइन से थाना एकौना में नियुक्त किया गया है।
यह भी पढ़ें – सिकंदरपुर में पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़, गैस सिलिंडर चोरी का आरोपी समीम कुरैशी गोली लगने से घायल
इसी प्रकार जगदीश राय को थाना सुरौली, रिजवान अली और नैपाल सिंह को थाना बरियारपुर, दीपमंजरी पांडेय को एसएसआई बरियारपुर, तथा रविन्द्र नाथ यादव को थाना बनकटा भेजा गया है। इसके अलावा, संकल्प सिंह राठौड़ को बघौचघाट, विकास विश्वकर्मा, जय सिंह यादव, सुशांत कुमार सिंह, विकास सिंह, मनीष सिंह, को कोतवाली क्षेत्र में नई जिम्मेदारी मिली है। और जयप्रकाश सिंह को थाना खुखुन्दू की जिम्मेदारी मिली

महिला पुलिस कर्मियों में भी व्यापक बदलाव हुए हैं। सगीता सिंह, सुरेखा मौर्या, वर्षा सिंह को थाना भलुअनी में तैनात किया गया है, जबकि कमल कुंज त्रिपाठी और कुश कुमार गौड़ को मॉनिटरिंग सेल में नियुक्त किया गया है।
इस तबादला सूची में एसओजी और मॉनिटरिंग टीम के कई जवानों को भी शामिल किया गया है, जिनमें हेड कांस्टेबल अखिलेश कुमार दूबे, राशिद अहमद खान, राहुल यादव, और अरविन्द कुशवाहा शामिल हैं। विभागीय सूत्रों के अनुसार, यह परिवर्तन जिले की कानून-व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ बनाएगा तथा अपराध नियंत्रण में मददगार सिद्ध होगा।
यह भी पढ़ें – “धन, धर्म और प्रेम का संगम: दीपावली महापर्व की आध्यात्मिक महिमा”
स्थानीय नागरिकों ने इस कदम का स्वागत करते हुए कहा कि “नए अधिकारियों से नई उम्मीदें हैं — पुलिस का चेहरा अब और सशक्त नज़र आएगा।”