
कराड/ महाराष्ट्र(राष्ट्र की परम्परा)l शिवाजी शिक्षण संस्था ट्रस्ट कराड के खजिनदार एवं प्रसिद्ध उद्योगपति संजय बदियाणि के सुपुत्र राज बदियाणि की सगाई नम्रता पैंडलवार के साथ संपन्न हुई। और सगाई के तुरन्त बाद चल रहे विश्व रक्तदान दिवस के अवसर पर युवा जोड़े ने रक्तदान करने का फैसला लिया।
बताते चले कि कराड के प्रसिद्ध उद्योगपति संजय बदियाणी के पुत्र राज का नम्रता पैडलवार के साथ सगाई धूमधाम से सम्पन्न हुई, सगाई के तुरंत बाद दोनों ही युवा जोड़े ने विश्व रक्तदान दिवस के अवसर पर रक्तदान करने का फैसला लिया। रक्तदान दिवस के अवसर पर रोटरी क्लब आफ कराड एवं यशवंत ब्लड बैंक के सौजन्य से एक रक्तदान शिविर आयोजन किया गया था, जिसमें इन दोनों शादीशुदा जोड़े ने रक्तदान करके अपने जीवन की शुरुआत की और समाज के प्रति एक नया मिशाल पेश किया। बताते चलें कि कराड के बदियानी कुटुंब सामाजिक कार्यो के लिए हमेशा अग्रसर रहा है।