देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)
सेंट आरटी देवरिया पर शनिवार को प्रातः 10:00 बजे सेन्ट्रल बैंक ऑफ इण्डिया, देवरिया के आरएसईटीआई सभागार में बकरी पालन के नए बैच का प्रशिक्षण शुरू हुआ । जिसमें जनपद देवरिया के प्रत्येक ब्लाक से 35 प्रशिक्षणार्थी शामिल हैं। इसका उद्घाटन निदेशक राकेश कुमार ने द्वीप प्रज्वलित एवं माल्यार्पण कर किया। इस अवसर पर आरसेटी देवरिया के निदेशक राकेश कुमार, फैकल्टी सोमनाथ मिश्रा कार्यालय सहायक रितेश कुमार पांडे एवं समस्त कर्मचारी उपस्थित रहे। प्रशिक्षुओं द्वारा स्वागत गीत गाकर माननीय मुख्य अतिथि का स्वागत किया गया। राकेश कुमार ने प्रशिक्षणार्थियों को बताया बकरी पालन (पशुपालन) में स्वरोजगार के माध्यम से दूध का उत्पादन कर दूध की मांग को पूरा किया जा सकता है। रोजगार के माध्यम से बकरी का दूध उपलब्ध कराया जाए। इससे बने उत्पाद की कीमत बढ़ाकर अधिक आय अर्जित की जा सकती है। संबंधित जानकारी बताई गई। इसके चलते आने वाले और वर्तमान समय में भी बकरी पालन से जुड़ी विभिन्न तरह की मांग बढ़ती जा रही है। जिसके कारण वर्तमान समय में वर्मी कम्पोस्ट एक लाभदायक व्यवसाय है। प्रशिक्षण कार्यक्रम के बारे में विस्तार से बताया और उन्हें आरएसईटीआई के नियमों के बारे में भी बताया और यह प्रशिक्षण कार्यक्रम 18.04.2024 से 27.04.2024 तक चला।
यह प्रशिक्षण 10 दिनों का था, जिसके बाद उत्तीर्ण प्रशिक्षु अपने क्षेत्र में जाकर स्वरोजगार कर आत्मनिर्भर बन सकेंगे।
More Stories
संस्कृत पढ़ने गया विनय बना खूनी!
मोहर्रम का मातमी जुलूस श्रद्धा और अकीदत के साथ संपन्न, दुलदुल घोड़ा बना आकर्षण का केंद्र
प्रेम की जीत: मुस्लिम युवती ने हिंदू युवक से की मंदिर में शादी, अपनाया नया नाम