
देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)। सेन्ट्रल बैंक ऑफ इण्डिया, देवरिया के आरसेटी, सभागार में ब्यूटी पार्लर प्रबन्धन के प्रशिक्षण का नया बैच जिसमें 35 प्रशिक्षणार्थी है। जिसका उद्घाटन क्षेत्रीय प्रमुख राजेश देशपाण्डे द्वारा द्वीप प्रवजल्लित एवं पुष्पाजंलि कर के किया गया।
इस अवसर पर आरसेटी देवरिया के निदेशक राकेश कुमार, सहायक प्रबन्धक शहंशाह जावेद, FLC दीनानाथ प्रसाद, संकाय रत्नमाला मिश्रा, अतिथि संकाय पूजा मद्धेशिया, कार्यालय सहायक अरूण मणि त्रिपाठी, एवं समस्त स्टाफ उपस्थित रहे। प्रशिक्षणार्थियो द्वारा स्वागत गीत गाकर मुख्य अतिथि का स्वागत किया गया। देशपाण्डे ने प्रशिक्षणार्थियों को विस्तार से उनके कार्य व जिम्मेदारियों से अवगत कराया व निदेशक ने उनसे प्रशिक्षण कार्य को पूरी जिम्मेदारी से कराने का आग्रह किया। यह प्रशिक्षण 30 दिवसीय है इसके पश्चात उत्तीर्ण प्रशिक्षु अपने क्षेत्र में जाकर ब्यूटी पार्लर प्रबन्धन स्वरोजगार कर स्वालम्बी बन सकेगें।
More Stories
सलेमपुर में आरएसएस का वन विहार कार्यक्रम संपन्न
बेटी की शिक्षा पर संकट: CM से मिला आश्वासन, फिर भी स्कूल ने नहीं मानी फीस माफी, उठा सियासी बवंडर
स्कूल प्रबंधक हत्या कांड का वांछित अभियुक्त मुठभेड़ में घायल, दरोगा की पिस्टल छीनकर की थी फायरिंग