Tuesday, December 23, 2025
Homeउत्तर प्रदेशधूमधाम से मना नेता जी सुभाष चन्द्र बोस की जयंती

धूमधाम से मना नेता जी सुभाष चन्द्र बोस की जयंती

नेता जी सुभाष चन्द्र बोस मेमोरियल हॉस्पिटल एवम सेवा संस्थान फाजिलनगर में हुआ निःशुल्क जांच व उपचार

कुशीनगर(राष्ट्र की परम्परा) जनपद के नगर पंचायत फाजिलनगर स्थित नेता जी सुभाष चन्द्र बोस मेमोरियल हॉस्पिटल एवम सेवा संस्थान कालेज रोड पर मंगलवार 23 जनवरी को नेता जी सुभाष चन्द्र बोस की जयंती बड़ी धूमधाम एवम हर्षोउल्लास के साथ मनाई गई। कार्यक्रम के आयोजक एवम हॉस्पिटल संस्थान के संरक्षक डॉ मोहम्मद कलामुद्दीन उर्फ नेता जी ने अपने हॉस्पिटल कर्मचारियों के साथ नेता जी सुभाष चन्द्र बोस की चित्र पर पुष्प अर्पित कर जयंती मनाई।इस अवसर पर हॉस्पिटल में गरीब एवम असहाय मरीजों का निःशुल्क जांच व इलाज हेतु कैम्प लगा कर निःशुल्क जांच व उपचार किया गया। नेता जी सुभाष चन्द्र बोस मेमोरियल हॉस्पिटल एवम सेवा संस्थान के निदेशक डॉ कलामुद्दीन ने कहा कि आज विगत चौतीस बर्षो से यह संस्थान नेता जी की जयंती मना कर उन्हें याद करता है।
नेताजी सुभाषचंद्र बोस ने ना केवल देश की आजादी में अतुलनीय योगदान दिया, बल्कि देश के मजदूरों का भी नेतृत्व किया। नेताजी टाटा वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष रहे। बल्कि उन्होंने मजदूरों के हित में कई ऐसे समझौते कराए जो आज भी एक यादगार है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments