Friday, January 23, 2026
HomeNewsbeatनेताजी सुभाष चंद्र बोस जयंती पर ABVP ने किया माल्यार्पण

नेताजी सुभाष चंद्र बोस जयंती पर ABVP ने किया माल्यार्पण

गोरखपुर (राष्ट्र की परम्परा)। नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के अवसर पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP), गोरखपुर महानगर के स्टूडेंट्स फ़ॉर डेवलपमेंट इकाई द्वारा पैडलेगंज स्थित नेताजी की प्रतिमा पर साफ-सफाई कर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित की गई।

कार्यक्रम में उपस्थित परिषद कार्यकर्ताओं ने नेताजी के राष्ट्रप्रेम, अदम्य साहस और बलिदान को स्मरण करते हुए उनके विचारों को जीवन में अपनाने का संकल्प लिया। इस अवसर पर गोरखपुर महानगर सह-संयोजक जयवर्धन सिंह ने कहा कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस का जीवन युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत है और उनके दिखाए मार्ग पर चलकर ही सशक्त व आत्मनिर्भर भारत का निर्माण संभव है।

ये भी पढ़ें – प्रदेश में जल संरक्षण के पारंपरिक संसाधनों की बदहाली: बिहार से सीख ले उत्तर प्रदेश

महानगर स्टूडेंट्स फ़ॉर डेवलपमेंट संयोजक शुभम पाण्डेय ने समाज और राष्ट्र के प्रति युवाओं की सक्रिय भूमिका पर प्रकाश डालते हुए सहभागिता को आवश्यक बताया। वहीं प्रांत स्कूली कार्य संयोजक हर्षित मालवीय और महानगर सह मंत्री प्रशांत त्रिपाठी ने नेताजी के संघर्षपूर्ण जीवन से प्रेरणा लेकर उसे व्यवहार में उतारने का आह्वान किया।

कार्यक्रम में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित रहे और नेताजी को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

ये भी पढ़ें – यात्रियों की सुविधा के लिए टाटानगर एक्सप्रेस एलएचबी रेक से संचालित होगी

Read this: https://ce123steelsurvey.blogspot.com/2025/07/best-health-insurance-plans-in-usa-2025.html

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments