July 7, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

भतीजा ने चाचा की चाकू मारकर की हत्या

संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा) जिले के बेलहर कला थाना क्षेत्र के बेलहर खुर्द गांव में शनिवार की सुबह भवन निर्माण को लेकर भतीजे ने अपने चाचा की चाकू मारकर हत्या कर दी।
अभी तक प्राप्त विवरण के अनुसार बेलहर खुर्द गांव निवासी गरीबउल्लाह पुत्र जमील (40) से भतीजे इस्तेहार पुत्र नसीर से भवन निर्माण को लेकर विवाद होने लगा और गुस्से में भतीजे ने चाकू से गोद कर घायल कर दिया।
घायल को परिजनों ने इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, मेंहदावल ले गए। जहां डॉक्टरों ने उन्हे मृत घोषित कर दिया।
घटना की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्यवाही में जुट गई है। भतीजा घटना के बाद से मौके से फरार हो गया
इस सम्बंध में क्षेत्राधिकारी मेहदावल राजीव यादव ने भतीजे की तलाश और अग्रिम कार्यवाही के लिए थानाध्यक्ष को निर्देशित किया है।