
महराजगंज/ठूठीबारी(राष्ट्र की परम्परा)।
इंडो नेपाल बार्डर के ठूठीबारी कोतवाली पुलिस टीम ने क्षेत्र के भरवलिया गांव के समीप चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर एक संदिग्ध भारतीय बाइक यूपी 56 एबी 1038 पर सवार एक व्यक्ति को रोककर तलाशी ली तो उसके कब्जे से एक झोले से दो लाख रुपए नेपाली करेंसी बरामद हुई है। बरामद नेपाली नोटों की गिनती करने पर पांच पांच सौ की दो सौ नोट यानी चार गड्डी नेपाली मुद्रा मिली है। पूछताछ के दौरान पकड़े गए युवक ने अपना नाम पुरन कुर्मी पुत्र महेंद्र कुर्मी निवासी हरपुर जिला नवलपरासी राष्ट्र नेपाल बताया है। उक्त बरामदगी टीम में एसआई अजय कुमार, राजवीर पाठक, मनोहर यादव शामिल रहे है।
इस बाबत कोतवाल जेपी सिंह ने बताया कि नेपाली मुद्रा के साथ पकड़े गए बाइक व अभियुक्त कस्टम विभाग को सुपुर्द कर दिया गया है।
More Stories
अपर जिलाधिकारी ने बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों का किया निरीक्षण, दिए आवश्यक दिशा-निर्देश
तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से मां-बेटे की मौत, सात घायल
धार्मिक विरासत के संरक्षण की दिशा में बड़ा कदम, मंदिरों के जीर्णोद्धार और पर्यटन को मिलेगा नया आयाम