नेपाली शराब की बिक्री करने वालो के ठिकानों पर झोले में रखकर महिलाएं हर रोज पहुंचा रही हैं नेपाली शराब
महराजगंज (राष्ट्र की परम्परा)। भारत-नेपाल की सबसे संवेदनशील सीमा सोनौली के रास्ते इन दिनों नेपाली शराब महिला कैरियर के माध्यम से नौतनवां कस्बे में पहुंच रहा है। शराब के अवैध कारोबारी शराब को खुले आम बेच रहे हैं। नगर में शाम होते ही नेपाली शराब की बिक्री जोरों पर चलने लगता है। वही शराब का सेवन करने वालों का चहल-कदमी भी वार्डों में तेज हो जाता है। देर रात तक शराबियों का उत्पात और आना-जाना लगा रहता है। देशी शराब की तुलना में नेपाली शराब की कीमत कम होने से शराब के शौकीन नेपाली शराब का सेवन ज्यादा करते हैं जिससे करण भारतीय राजस्व की जमकर क्षति भी हो रही है। सूत्र के अनुसार नेपाली शराब कारोबारी पुलिसिया साठ-गांठ से नेपाली शराब को आसानी से सरहद पार कर लाते हैं और सीमा पर खड़े जवानों को इसकी भनक तक नहीं लग पाती। कस्बे के खनुआं चौराहा, गांधी चौक, पहाड़ी मोहल्ला, छपवा, भुण्डी सहित विभिन्न जगहों पर बड़े पैमाने पर नेपाली शराब की बिक्री होते देखा जा सकता है। यह शराब नेपाल के त्रिलोकपुर, बेलहिया आदि क्षेत्रों से बड़ी मात्रा में लाई जाती है। सूत्र यह भी बताते हैं कि एक महिला नेपाली शराब को झोले में भरकर टैम्पू के माध्यम से प्रतिदिन शराब बिक्री करने वालों के ठिकानों तक खुलेआम दिन भर नेपाली शराब पहुंचाती रहती है। शराब कारोबारियों पर प्रशासन द्वारा कई बार कार्यवाही भी हो चुकी है, आए दिन सीमावर्ती क्षेत्रों से बड़े पैमाने पर नेपाली शराब की बरामदगी भी किया जा रहा है। जो पुष्टी के लिए काफी है।भारतीय क्षेत्रों में नेपाली शराब का चल रहा यह कारोबार कोई नया नहीं है। यह गोरखधंधा आबकारी विभाग व पुलिसिया साठ-गांठ से कई वर्षों से फल-फूल रहा है। ऐसा नहीं है कि हो रहे इस अवैध शराब कारोबार की भनक स्थानीय प्रशासन व आबकारी विभाग के अधिकारियों को नहीं है, लेकिन उनकी मौन सहमति से यह स्पष्ट हो रहा है कि कहीं न कहीं जिम्मेदारों की सांठ-गांठ है। तभी तो यह कारोबार दिन-रात चल रहा है। इस सन्दर्भ में जानकारी हेतु प्रभारी निरीक्षक नौतनवा धर्मेंद्र कुमार सिंह के मोबाइल फोन पर सम्पर्क किया गया परन्तु उनसे संपर्क नहीं हो पाया।
More Stories
सड़क हादसे में चालक की मौत,दूसरा गंभीर
राष्ट्रीय लोक अदालत के दृष्टिगत प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक संपन्न
संचारी रोगों की रोकथाम के लिए नगरपालिका सतर्क