Friday, December 26, 2025
Homeउत्तर प्रदेशढाई करोड़ की चरस के साथ नेपाली तस्कर गिरफ्तार, STF और बर्रा...

ढाई करोड़ की चरस के साथ नेपाली तस्कर गिरफ्तार, STF और बर्रा पुलिस की बड़ी कार्रवाई

कानपुर (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। बर्रा पुलिस और एसटीएफ ने गुरुवार को नशे के कारोबार के खिलाफ बड़ी सफलता हासिल करते हुए 13.2 किलो चरस के साथ एक नेपाली नागरिक को गिरफ्तार किया है। बरामद चरस की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 2.6 करोड़ रुपये आंकी गई है।

गिरफ्तार आरोपी की पहचान प्रदीप कुमार कर्ण (निवासी नेपाल) के रूप में हुई है। आरोपी नेपाल से चरस की तस्करी कर कानपुर लाया था और इसे सचेंडी, काकादेव सहित अन्य इलाकों में सप्लाई करने की तैयारी में था।

हाईवे अंडरपास से दबोचा गया तस्कर

डीसीपी साउथ दीपेंद्र नाथ चौधरी ने बताया कि प्रदीप झकरकटी बस अड्डे पर उतरने के बाद ऑटो से बर्रा बाईपास पहुंचा था। वह भोलेश्वर मंदिर के पास किसी युवक को चरस सौंपने जा रहा था। इसी दौरान पीछे लगी एसटीएफ और बर्रा पुलिस की टीम ने उसे हाईवे अंडरपास के पास दबोच लिया।

ये भी पढ़ें – कैसा रहेगा 29, 30 और 31 दिसंबर को यूपी, दिल्ली और बिहार में मौसम? IMD की ताज़ा भविष्यवाणी

दो झोलों में छोटे-छोटे पैकेट

आरोपी के पास मौजूद दो झोलों से ब्राउन टेप से पैक किए गए छोटे-छोटे पैकेट बरामद हुए। मौके पर तराजू मंगवाकर वजन कराया गया, जिसमें कुल 13.2 किलो चरस पाई गई। पूछताछ में आरोपी ने तस्करी की बात स्वीकार कर ली है।

ट्रैफिक रोका गया, जुटी भीड़

गिरफ्तारी के दौरान शाम करीब 4:30 बजे अंडरपास के दोनों छोर पर ट्रैफिक रोक दिया गया, जिससे लोगों की भीड़ जमा हो गई। पुलिस ने कार्रवाई का वीडियो भी रिकॉर्ड किया है।

फिलहाल आरोपी के खिलाफ NDPS एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और पुलिस नेटवर्क से जुड़े अन्य तस्करों की तलाश में जुटी है।

ये भी पढ़ें – ‘पुतिन की मौत…’ क्रिसमस पर जेलेंस्की की दुआ, रूस के खिलाफ तीखे संदेश से मचा हलचल

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments