बघौचघाट(राष्ट्र की परम्परा)
24वी स्व रामसुभग सिंह स्मारक फुटबाल प्रतियोगिता राजेश्वरी देवी रामसुभग सिंह महाविद्यालय कुर्मीपट्टी खेल के मैदान में फुटबाल प्रतियोगिता के पांचवे दिन का मैच नेपाल और तमकुहीराज की टीम के बीच खेला गया। प्रतियोगिता में कांटे की टक्कर में नेपाल ने तमकुहीराज को 2-1 से हराकर फाइनल मुकाबले में पहुंच गई।प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि गिरीश चन्द तिवारी जिला पंचायत अध्यक्ष, विशिष्ट अखंड प्रताप सिंह,विनय जायसवाल,सुनील निषाद जिला पंचायत सदस्य ने खिलाड़ियों से परिचय कर उत्साहवर्धन कराया। सेमी फाइनल के इस रोमांचक मुकाबले में शानदार प्रदर्शन करते हुए, पहले हाफ में तमकुही राज की टीम के खिलाड़ी समसी ने पहला मैदानी गोल दागकर दबदबा बनाई।वही मध्यांतर के बाद नेपाल की टीम के खिलाड़ियों द्वारा बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए क्रमशः दो मैदानी गोल दागकर फाइनल मुकाबले में जगह बना ली।निर्णायक मकसूद आलम,अनिल सिंह,जय कुमार राव एवम कमेंट्री राकेश शुक्ला व अब्दुल रब,नरेंद्र शर्मा ने किया।इस अवसर पर सुभाष यादव,रविंदर राव,मनोज यादव,जिपंस सुजीत प्रताप सिंह,कुलमुख राजेंद्र सिंह,प्रधानाचार्य हरेंद्र सिंह,जितेंद्र प्रताप सिंह,ग्रामप्रधान अजीत सिंह,कांता कश्यप,मोनू सिंह,संदीप मल्ल,संतोष पाण्डेय,राम्फैर सिंह,जय कुमार राव,विवेक श्रीवास्तव,वीर प्रताप सिंह,मुहम्द फतेह,शाकिर अली,विवेक श्रीवास्तव,अजय मधेशिया आदि मौजूद रहे।।प्रबंधक/जिपंस सुजीत प्रताप सिंह ने अतिथियों को स्मृति चिन्ह,अंग वस्त्र भेंट कर आभार व्यक्त किया।आज का मैच छपरा बनाम पथरदेवा के बीच खेला जाएगा।
More Stories
02 लाख 50 हजार रुपया नगद बरामद
युवा कल्याण द्वारा ब्लाक स्तरीय खेल प्रतियोगिता 27 दिसंबर को चौगड़वा में होगा आयोजन।
हाईवे पर हादसों की बाढ़,मित्र पुलिस घर में खड़े वाहनों का चालान करने में मदमस्त