बहराइच (राष्ट्र की परम्परा) राष्ट्र नेपाल जिला बांके पुलिस ने दो नेपाली तस्करों को 116 ग्राम स्मैक के साथ उस समय चपरगौडी़ नामक स्थान पर गिरफ्तार कर लिया जब यह लोग एक बाइक से पश्चिम की ओर जा रहे थे। पकड़े गए नेपाली तस्करों की पहचान विशाल सिंह ठाकुरी निवासी बढियाताल गांव पालिका वार्ड नंबर 7 जिला बर्दिया व निर्जन ढकाल निवासी कोहलपुर वार्ड नंबर 11 जिला बांके के रूप में हुई है। यह दोनों नेपाली युवक अपाची बाइक नंबर भे0 13 प 273 से आ रहे थे। दोनों की तलाशी लेने पर 9800 नेपाली रुपया नगद,3 मोबाइल व एक बाइक भी बरामद हुई है। पकड़े गए युवकों से पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर पता चला कि यह लोग उक्त स्मैक भारतीय क्षेत्र बलई गांव से लेकर आए थे। जिसमें विक्रम सिंह ठाकुर निवासी बढ़ियाताल गांव पालिका वार्ड नंबर 7 जिला बर्दिया ने उनकी मदद की थी। पुलिस द्वारा उक्त स्थान पर दबिश देकर विक्रम सिंह ठाकुर को भी गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए तीनों युवकों व सामान को अनुसंधान के लिए जिला पुलिस कार्यालय बांके नेपालगंज को सुपुर्द कर दिया गया है। जहां पूछताछ की जा रही है।
More Stories
विवाहिता ने की दहेज उत्पीड़न व भ्रूण हत्या की शिकायत
पुरानी रंजिश में दो पक्षों में मारपीट, कई घायल
ना जोगीरा, ना चौताल गुम हो रही परम्पराएं, आवश्यकता है इनके संरक्षण की