Thursday, November 13, 2025
HomeNewsbeatविद्युत विभाग की लापरवाही से हो सकता है बड़ा हादसा

विद्युत विभाग की लापरवाही से हो सकता है बड़ा हादसा

सिकंदरपुर/बलिया (राष्ट्र की परम्परा)

प्रदेश सरकार उपभोक्ताओं को निर्बाध और सुरक्षित बिजली आपूर्ति देने के लिए लगातार प्रयासरत है। जर्जर तारों को बदलकर नई केबल लाइनें बिछाई जा रही हैं, लेकिन सिकंदरपुर क्षेत्र में विद्युत विभाग की लापरवाही लोगों की जान पर भारी पड़ सकती है। क्षेत्र के कई इलाकों में ट्रांसफार्मर जमीन पर बिना बैरिकेडिंग के रखे गए हैं, जिससे कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। पिछले माह मोहल्ला मिल्की में जमीन पर रखे ट्रांसफार्मर से करंट लगने से एक व्यक्ति की मौत हो चुकी है। वहीं समाजवादी पार्टी के कैंप कार्यालय के सामने रखे ट्रांसफार्मर से दो बंदर झुलस गए थे। इसके बावजूद विभाग ने अब तक सुरक्षा व्यवस्था नहीं की है। चेतन किशोर क्षेत्र में पोखरी किनारे 100 केवीए का ट्रांसफार्मर बिना सुरक्षा के जमीन पर रखा गया है। वहीं सिकंदरपुर चौराहे पर भी, जो भीड़भाड़ वाला क्षेत्र है, ट्रांसफार्मर खुले में पड़ा है। स्थानीय लोगों ने बार-बार विभाग को आगाह किया है कि अगर शीघ्र बैरिकेडिंग नहीं की गई तो बड़ा हादसा हो सकता है।
इस संबंध में विद्युत उपकेंद्र सिकंदरपुर के एसडीओ अजय कुमार सरोज ने बताया कि जल्द ही सभी ट्रांसफार्मरों की बैरिकेडिंग कराई जाएगी। स्थानीय दुकानदार मुन्ना यादव ने कहा कि “अगर ट्रांसफार्मरों के चारों ओर सुरक्षा घेरा नहीं बनाया गया तो कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती है। ट्रांसफार्मर के चारों तरफ बैरिकेडिंग आवश्यक है ताकि किसी भी अप्रिय घटना से बचा जा सके।”
स्थानीय जनता ने विद्युत विभाग से तत्काल कार्रवाई की मांग की है ताकि संभावित हादसों को रोका जा सके।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments