अवैध नवनिर्माण बनकर हुआ तैयार
शिकायतकर्ता को उल्टा झुठे केस मे व मारने की दी जा रही धमकी, शिकायतकर्ता ने एल विभाग ईमारत व कारखाने के विभागीय अधिकारियो से लगाई कारवाई की गुहार
मुम्बई(राष्ट्र की परम्परा)
कुर्ला एल विभाग महानगरपालिका प्रभाग -१६६ कार्यक्षेत्र स्थित कल्पना सिनेमा के सामने करीब तीन महिनो से हॉटेल अरफा को तोडकर अवैध व्यावसायिक लोंजिंग बोर्डिंग का अवैध निर्माण कार्य चलने के बाद भी मनपा एल विभाग द्वारा नहीं रुकवाया जा रहा हैं निर्माण, कार्य रूकवाने की शिकायत एल विभाग मनपा मे समाजसेवक ,पत्रकार व शिकायकर्ता द्वारा कई बार शिकायत करने के बाद भी नहीं रुकवाया जा रहा अवैध नवनिर्माण! वहीं अवैधनिर्माण करने वाले उल्टा शिकायत करने पर उनको झुठे केस व मारपीट करने एवं जान से मारने की धमकी दे रहे हैं, जिस पर सभी शिकायकर्ता व समाजसेवी एकजुट होकर मनपा एल विभाग के सहायक आयुक्त धनाजी हेर्लेकर के समक्ष पेश होकर अवैध निर्माण पर कार्यवाही करने हेतू उक्त विषय को रखेंगे एवं सोशल मीडिया पर उक्त अवैध नवनिर्माण की फोटो वायरल होने पर अवैधनिर्माणक द्वारा उलटे शिकायतकर्ता को ही धमकी दिया जा रहा है।
सुत्रो से प्राप्त जानकारी अनुसार उक्त अवैध निर्माण पर तोडक कारवाई करने हेतू मनपा एल विभाग ने 18-12-2023 को रखी थी, मगर अवैध नवनिर्माणक सत्तार व याकूब बेलीम ने स्टे प्राप्त करने हेतू न्यायालय का रुख किया था और न्यायालय द्वारा उक्त बांधकाम को निष्कासित करने के लिये एक सप्ताह का टाईम दिया था। मगर मनपा पैनेल के कायदा अधिकारी गजानन गिरी 4 दिनो से कार्यालय आये नही और उक्त बांधकाम को न्यायालय ने 3 जनवरी 2024 का तारीख दिया है।
उक्त एल विभाग मनपा का कायदा अधिकारी गजानन गिरी मनपा के डूबते महसूल का जवाबदार है अब तक जितने भी एल विभाग मे अवैध नवनिर्माण हुये है सबका जिम्मेदार ये कायदा अधिकारी गजानन गिरी है, क्योकी सभी अवैधनिर्माणको से भ्रष्टाचार का मलाई लेकर दिलाता है स्टे कॉप्स?
सभी शिकायकर्ता का कहना है की कल्पना सिनेमा के सामने रोड पर स्थित हॉटेल अरफा को तोडकर कुर्ला इन गेस्ट हाउस जो एक व्यावसायिक लोंजिंग बोर्डिंग हैं, लेकिन अवैध निर्माणक याकूब बेलीम व सहयोगी सत्तार शेख द्वारा कुर्ला एल विभाग महानगरपालिका से बिना एनओसी लिए निर्माण कार्य करवा रहे हैं। इसको लेकर तीन महिने में कई बार शिकायत करने के बाद भी अब तक कोई कार्यवाही नहीं की गई हैं।
शिकायत करने पर झुठे केस मारपीट व जान से मारने की धमकी अवैध निर्माणको द्वारा दी जा रही है, वहीं शिकायकर्ता मोहम्मद इमरान खान व परवेज नाकवा दवारा बताया जा रहा है कि उक्त अवैध निर्माण कार्य से मनपा प्रशासन के लाखो रुपये का महसूल डूब रहा है और बताया कि उक्त अवैध निर्माण करने वालों ने बोला है की जितने शिकायकर्ता है उनको झूठे मामले में फंसाने की धमकियां भी दे रहे हैं।
कुर्ला एल वार्ड ने केवल नोटिस दिया, है अभी तक कार्य नहीं रूकवाया है और उक्त अवैध नवनिर्माण बनकर तैयार हो चुका है बिना अनुमति निर्माण कार्य शुरू करने के बाद मनपा एल विभाग को सूचना दी गई थी जिस पर मनपा ने केवल नोटिस जारी किया, लेकिन उसके बाद कार्य नहीं रुकवाया गया और कार्य पूर्ण भी हो चुका है और वर्तमान मेंअंदर ही अंदर भी कार्य भी किया जा रहा हैं। जबकि मनपा आयुक्त इकबाल सिंह चहल ने मनपा एल विभाग अधिकारियो को कार्यवाही को लेकर निर्देश दिए थे, लेकिन अब तक कोई कार्यवाही क्यो नहीं हुई यह एक चिंतनीय प्रश्न है।
More Stories
पब्लिक पुलिस मीडिया न्यूज का स्नेह सम्मेलन का कार्यक्रम धूमधाम से संपन्न
धूमधाम से निकला मखदूम शाह माहिमी बाबा का 611 उर्स का शाही संदल
जयेश ट्रेनिंग एकेडमी की ओर से मुंबई में पूमसे सेमिनार का आयोजन