
बरहज/देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)
बरहज क्षेत्र में विद्युत् विभाग की लापरवाही से कभी भी भीषण दुर्घटना हो सकती है विभाग की लारवाही। गौरा के सैकड़ो ग्रामीणों के लिए जानलेवा हो सकती है। गौरा बरहज मेन रोड पर मिठु गुप्ता की मकान के सामने पंडित नर्वदेश्वर मिश्र घाट मोड़ पर विद्युत पोल पूरी तरह झुक गया है, वह किसी भी क्षण सड़क पर गिर सकता है और विद्युत प्रवहित होने पर जानलेवा हो जायेगा। अधिकारियो को बार बार ध्यान दिलाने के बावजूद भी उनके कान पर जू नहीं रेंग रहा है, तो इसके गंभीर परिणाम हो सकते है। जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी विद्युत् विभाग के जिम्मेदार लोगो की होगी।