Saturday, November 22, 2025
Homeउत्तर प्रदेशटीकाकरण व गर्भवती महिलाओ के जांच में लापरवाही अक्षम्य : डा. अमित...

टीकाकरण व गर्भवती महिलाओ के जांच में लापरवाही अक्षम्य : डा. अमित गुप्ता

बड़हलगंज/गोरखपुर (राष्ट्र की परंपरा) बड़हलगंज विकास खंड के डेरवा पीएचसी के सभागार में आशा,एनम व सीएचओ की मिटिंग स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डा.अमित गुप्ता ने सोमवार को किया। बच्चों के टीकाकरण कि खराब प्रगति पर उन्होंने आशा व एनम को जमकर फटकार लगाई। हर गांव में आशा की नियुक्ति होने के बाद भी टीकाकरण की खराब प्रगति पर आशा एनम व सीएचओ तीनो को चेतावनी देकर कार्य की रफ्तार तेज करने को कहा। उन्होंने गांवो में छोटे बच्चों व गर्भवती महिलाओ के टीकाकरण पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि टीम लगाकर आशा एनम व सीएचओ के कार्यो की निगरानी की जा रही है।

कार्यो में तेजी न लाने व लापरवाही पाये जाने पर कार्रवाई तय है। सीएचओ से कहा की प्रत्येक दिन गांवो में जाकर उप स्वास्थ्य केन्द्र पर बैठना है जो सीएचओ उपकेन्द्र पर अनुपस्थित मिलेगा उसकी रिपोर्ट सीएमओ के यहा भेज दी जायेगी। गर्भवती महिलाओ व छोटे बच्चो का विशेष ध्यान देकर उनको समय समय से टीकाकरण करने के लिए निर्देश दिया। गर्भवती महिलाओ के लिए एम्बुलेंस हर समय उपलब्ध है। आशा की जिम्मेदारी है की वह समय से गर्भवती महिलाओ को अस्पताल तक पहुचाये। उन्होंने नवनियुक्त सीएचओ को आशा, एनम के कार्यो में सहयोग करने का निर्देश दिया। इस दौरान डा. मीना वर्मा, डा.राकेश गुप्ता,बीपीएम गुलामोइद्दीन,फार्मासिस्ट दानिश, रविकांत,सुधा, प्रभा तिवारी, यास्मीन, सिंधु देवी आदि लोग मौजूद थे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments