Tuesday, January 13, 2026
Homeउत्तर प्रदेशगर्भवती महिलाओं व बच्चों की जांच में लापरवाही पर होगी कार्रवाई

गर्भवती महिलाओं व बच्चों की जांच में लापरवाही पर होगी कार्रवाई

देवरिया।(राष्ट्र की परम्परा)मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अनिल कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में धन्वंतरि सभागार में जिला स्वास्थ्य समिति की कार्यकारी समिति की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिले में संचालित राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रमों, सेवाओं की गुणवत्ता और स्वास्थ्य सूचकांकों की विस्तार से समीक्षा की गई। सीएमओ ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं में किसी भी प्रकार की लापरवाही अब क्षम्य नहीं होगी और जिम्मेदारों पर कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
सीएमओ ने सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों और आयुष्मान आरोग्य मंदिरों पर शत-प्रतिशत एनसीडी स्क्रीनिंग कराने के निर्देश दिए। उन्होंने प्रसव सेवाओं में सुधार लाने, संस्थागत प्रसव की संख्या बढ़ाने तथा लापरवाह आशा कार्यकर्ताओं की पहचान कर रिपोर्ट जिला स्तर पर भेजने को कहा।
फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम को लेकर सीएमओ ने आयुष्मान आरोग्य मंदिरों पर एमएमडीपी प्रशिक्षण सुनिश्चित कराने और जागरूकता गतिविधियों को और मजबूत करने पर बल दिया। गर्भवती महिलाओं और बच्चों की समयबद्ध जांच, टीकाकरण और पोर्टल पर डाटा फीडिंग को अनिवार्य बताया गया। हाई रिस्क प्रेगनेंसी वाली महिलाओं की नियमित निगरानी और बेहतर उपचार सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश भी दिए गए।
बैठक में स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारी, जिला कार्यक्रम प्रबंधक तथा सहयोगी संस्थाओं के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments