
गोरखपुर (राष्ट्र की परम्परा)l सहजनवां से दोहरीघाट बाया बांसगांव के मध्य नई रेल लाइन बिछाने के सर्वेक्षण में, पड़ने वाले भूमि के अर्जन से प्रभावित कास्तकारो को मुआवजा वितरण हेतु रेल प्रशासन एवं जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ, विकास भवन सभागार में बैठक करते हुए सांसद बांसगाव ने निर्देश दिया कि, रेल लाइन बिछाने के सर्वेक्षण में पड़ने वाली भूमि के प्रभावित कास्तकारों को समय से तथा उचित मुआवजा का वितरण शीघ्रता से किया जाये। उन्होंने कहा कि इस कार्य की समीक्षा उनके द्वारा नियमित रूप से किया जायेगा, इसमें कहीं भी लापरवाही न होने पाये और सभी समस्याओ का समय से निराकरण करते हुए, कार्यवाही पूर्ण करे। उन्होंने कहा कि इस कार्य को शीघ्र पूर्ण होने से आमजन को काफी लाभ मिलेगा।
बैठक में पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य अभियंता निर्माण अखिलेश त्रिपाठी, डिप्टी चीफ इंजीनियर कृष्ण सिंह, मुख्य विकास अधिकारी संजय कुमार मीना, परियोजना निदेशक अनिल सिंह, मुख्य राजस्व अधिकारी व प्रभारी विशेष भूमि अध्याप्ति अधिकारी सुशील कुमार गौड़ व वरिष्ठ सहायक आशीष पाण्डेय आदि उपस्थित रहें।
More Stories
रामलीला मैदान में एनजीओ संयोजक पर हमला, जान से मारने की धमकी; दूसरे पक्ष ने भी दी तहरीर
महन्थ पर जानलेवा हमला, नगरपालिका अध्यक्ष पर आरोप
युवती का संदिग्ध हालात में शव फंदे से लटका मिला, जांच में जुटी पुलिस