
देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)
उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) की प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा (PET) में शनिवार को गंभीर लापरवाही का मामला सामने आया। देवरिया जनपद के रामपुर कारखाना क्षेत्र स्थित अशोक इंटरमीडिएट कॉलेज, डुमरी परीक्षा केंद्र में दूसरी पाली के दौरान एक अभ्यर्थी को प्रश्नपत्र के साथ समय से पहले बाहर जाने दिया गया।
जानकारी के मुताबिक, अभ्यर्थी प्रवीण कुमार यादव ने परीक्षा समाप्त होने से लगभग आधा घंटा पहले तबीयत खराब होने का बहाना बनाया। कक्ष निरीक्षक अवधेश कुमार सिंह और सुरेंद्र प्रसाद ने बिना जांच-पड़ताल के उसे बाहर जाने की अनुमति दे दी। इस दौरान वह प्रश्नपत्र भी साथ ले गया।
घटना की जानकारी मिलते ही केंद्र व्यवस्थापक ने तत्काल उच्चाधिकारियों और पुलिस को अवगत कराया। शिकायत पर पुलिस ने अभ्यर्थी समेत दोनों कक्ष निरीक्षकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
प्रदेश स्तरीय इस परीक्षा में लाखों अभ्यर्थी शामिल हुए। ऐसे में इस घटना ने परीक्षा की पारदर्शिता और सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। अधिकारियों ने मामले की गहन जांच और भविष्य में कड़े कदम उठाने का आश्वासन दिया है।