Friday, October 17, 2025
HomeHealthनीरज शेखर व डीएम ने खिलाड़ियों को दिलाई फिटनेस की शपथ

नीरज शेखर व डीएम ने खिलाड़ियों को दिलाई फिटनेस की शपथ

बलिया(राष्ट्र की परम्परा)

वीर लोरिक स्पोर्ट्स स्टेडियम में शुक्रवार को मेजर ध्यानचंद जयंती पर राष्ट्रीय खेल दिवस का आयोजन हुआ। मुख्य अतिथि सांसद नीरज शेखर व जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने दीप प्रज्वलित कर व मेजर ध्यानचंद के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। सांसद ने कहा कि खेल जीवन को शारीरिक, मानसिक और भावनात्मक रूप से मजबूत बनाते हैं। हर साल सांसद खेल महोत्सव का आयोजन होगा। जल्द ही विभागीय पोर्टल खुलेगा, जिसमें खिलाड़ी ऑनलाइन पंजीकरण कर सकेंगे। इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा प्रदर्शित फिल्म का लाइव प्रसारण दिखाया गया। सांसद व डीएम ने हॉकी खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया और नवनिर्मित जिम हॉल का निरीक्षण भी किया।
खिलाड़ियों को शपथ दिलाई गई कि वे फिट, मानसिक रूप से मजबूत व संतुलित रहेंगे तथा परिवार व मित्रों को भी खेल व फिटनेस गतिविधियों के लिए प्रेरित करेंगे। कार्यक्रम में सीडीओ ओजस्वी राज, एसपी ओमवीर सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट आसाराम शर्मा, क्रीड़ाधिकारी जवाहर लाल यादव सहित बड़ी संख्या में खिलाड़ी व अधिकारी मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments