कुशीनगर(राष्ट्र की परम्परा)
जिलाधिकारी रमेश रंजन की अध्यक्षता में सभी खण्ड विकास अधिकारियों व ,एडीओ पंचायत के साथ विकास कार्यक्रमो के सम्बन्ध में एक आवश्यक बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सायंकाल सम्पन्न की गई।जिलाधिकारी ने समीक्षा दौरान सामुदायिक शौचालयों, मिनी स्टेडियम, शौचालय, आर आर सी सेंटर,पंचायत भवनों,अन्नपूर्णा स्टोर,आवास, पुस्तकालयो,हाट बाजार,आदि के निर्माण कार्यों की जानकारी विकास खण्डवार ली गई, तथा निर्माण कार्यों में देरी करने वाले सम्बन्धित बीडीओ/ एडीओ पंचायत को फटकार लगाई गयी। इसी क्रम में एडीओ पंचायत फाजिलनगर को कार्यों में संवेदनहीनता पाए जाने पर वेतन बाधित करते हुये, निर्देशित किया गया कि अपने कार्यों से सम्बंधित प्रगति रिपोर्ट प्रत्येक दिन जिला पंचायत राज अधिकारी को दें,तथा रिपोर्ट नही देने पर कार्यालय में अटैच करें।जिलाधिकारी ने कहा कि ऐसा संज्ञान में आया है कि पंचायत सहायकों द्वारा ग्राम प्रधान के वहां डियूटी की जा रही है, जिस पर जिला पंचायत राज अधिकारी द्वारा बताया गया कि उनकी डियूटी पोर्टल के माध्यम से ली जाती है जो पंचायत भवन के सौ मीटर के दायरे से ही अपलोड होता है। इस सम्बन्ध में जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि पंचायत सहायकों का अटेंडेंस सौ प्रतिशत सुनिश्चित किये जायें, तथा पंचायत सहायकों को वेतन से पूर्व कम से कम 200 आवेदन पत्र होनी चाहिए व माह में कम से कम 50 आयुष्मान कार्ड बनना चाहिए, इसके प्रभावी कार्यवाही हेतु जिला पंचायत राज अधिकारी को दिशा निर्देश दिए गए। हाट बाजार के सम्बन्ध में सभी बीडीओ को निर्देशित किया कि लोकेशन भेजने से पूर्व जन प्रतिनिधि गणों से भी सहयोग लिए जाएं तथा लोकेशन भेजने से पूर्व स्थलीय निरीक्षण अवश्य कर लें। उन्होंने कहा कि 05 लाख से ऊपर के जो भी प्रोजेक्ट हैं उसे कार्य शुरू होने से पूर्व अवश्य निरीक्षण करें।जिलाधिकारी ने हाट बाजार- मिनी स्टेडियम, पुस्तकालय, साइंस लैब की समीक्षा दौरान सभी को निर्देशित किया कि साइंस लैब आदि के कार्यों में पेमेंट न रोकी जाय, पंचायत भवनों की व्यवस्था के सम्बन्ध में उन्होंने इन्वर्टर,शौचालय,पंखे आदि के सम्बन्ध में पूर्ण व्यवस्थाएं किये जाने हेतु सभी को निर्देश दिए। ग्राम सभाओं में स्थित पुस्तकालयों के सम्बन्ध में उन्होंने निर्देशित किया कि प्रातः 05.00 बजे अवश्य खोल दिये जाएं तथा रात्रि के 8-9 बजे तक खुली रखें जाने हेतु प्रभावी कार्यवाही किये जायें। उन्होंने कहा कि लाइब्रेरी ज्ञान का केंद्र है,पुराने/सेवानिवृत्त शिक्षको से बात करें। उन्होंने कहा कि लाइब्रेरी/स्टेडियम सिर्फ बनाना मकशद नही है,इसके लाभ दिखना चाहिए, इस पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है।स्टेडियम में टूर्नामेंट आदि कराएं तथा एक्टिविटी को फॉरवर्ड भी करें, ताकि लोगों में इसकी महत्ता बढ़े। जिलाधिकारी ने कहा कि ये सभी कार्य हमे और आपको ही करना है, वर्तमान परिवेश में आम लोगों को बाहर बैठने की जगह नही है इसके लिए खेल के मैदानों में घास, फूल आदि लगा कर लोगों को सपना दिखाना होगा। इसी प्रकार उन्होंने डोर टू डोर कचरा एकत्र किए जाने के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा निर्देश सभी को दिए।इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी गुंजन दिवेदी, जिला विकास अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, अर्थ एवं संख्या अधिकारी, सहित अन्य जनपद स्तरीय अधिकारी व समस्त खंड विकास अधिकारी सहित एडीओ पंचायत आदि उपस्थित रहे।
More Stories
पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह जयंती पर किसान सम्मान दिवस आयोजित
खेल स्वस्थ रखने के साथ मानसिक स्फूर्ति भी देता है- पुष्पा चतुर्वेदी
चौधरी चरण सिंह की जयंती पर विशेष कार्यक्रम का हुआ आयोजन