July 8, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

लोक सभा चुनाव को लेकर कांग्रेस का आवश्यक बैठक

शिवानन्द कुशवाहा ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की

देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)
आगामी लोक सभा चुनाव को लेकर देवरिया में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं की एक आवश्यक बैठक हुई।जिसमें चुनाव पर विचार विमर्श किया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार को देवरिया शहर के बुद्ध मंदिर परिसर में कांग्रेस के पार्टी प्रवक्ता अखिलेश प्रताप सिंह के नेतृत्व में लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर एक आवश्यक बैठक हुई, जिसमे सैकड़ो कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद रहे।
बैठक को सम्बोधित करते हुए अखिलेश प्रताप सिंह ने कहा कि आज राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा से भाजपा घबराई हुई हैं।अतः हम सभी लोग सम्मानित जनता के घर जाकर मोदी सरकार की जनविरोधी नीतियों से अवगत कराएं,और जनता से हाथ के पंजे को मजबूत करने का अपील कर , लोकतंत्र व संविधान को बचाने का कार्य करे।आज मोदी सरकार ने हर वर्ग की सम्मानित जनता को महंगाई, बेरोजगारी, गरीबी, के ऐसे मोड़ पर लाकर खड़ा कर दिया कि जनता त्राहिमाम कर रही हैं।
इसलिए हम सभी लोगो को कांग्रेस की आवाज को जन जन तक पहुँचाना हैं, आज से आपलोग कमर कस लीजिए।
रविवार को ही देवरिया के पूर्व सभासद , कुशवाहा समाज के प्रतिष्ठित नेता शिवानन्द कुशवाहा ने कांग्रेस की नीतियों व राहुल गांधी के द्वारा जनता के न्याय के लिए किये जा रहे कठोर परिश्रम से प्रभावित हो कर पार्टी प्रवक्ता अखिलेश प्रताप सिंह के समक्ष कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने पर अखिलेश प्रताप सिंह व कार्यकर्ताओं ने शिवानन्द कुशवाहा को बधाई दी है।