विशिष्ठ शिक्षक बनने के बाद छात्रों के बीच मिठाई का हुआ वितरण
मैरवा (राष्ट्र की परम्परा)। मैरवा प्रखंड के सक्ष्मता पास लगभग 250 शिक्षको ने नया साल यानी एक जनवरी को अपने मूल विद्यालय में योगदान देकर विशिष्ट शिक्षक बन गये है। विशिष्ट शिक्षक बनने के बाद शिक्षको में खुशी की लहर दौड़ गयी।प्रखंड के बभनौली पंचायत के परसिया बारी स्कूल के शिक्षक केशव पाल इमलौली मिडिल स्कूल के उपेन्द्र यादव धरनी छापर के प्राथमिक विद्यालय के शिक्षिका, मधु गुप्ता अनुसूचित जाति टोला स्कूल के पूजा चौधरी सहित अन्य सक्ष्मता पास शिक्षको ने मूल विद्यालय में विशिष्ट के पद पर योगदान दिया है। विशिष्ट शिक्षक बनने के बाद परसिया स्कूल के शिक्षक केशव पाल ने सभी छात्रों को मिठाई खिलाया है,उसने बताया की वर्ष 2025 में वर्षो से चली आ रही मांग को पूरा कर राज्यकर्मी बना दिया है।यह फैसला शिक्षक हितों के लिए नया साल के लिए उपहार है। प्रखंड अध्यक्ष उपेन्द्र कुमार सचिव अनवर हुसैन अंसारी ने कहा की यह नियोजित शिक्षकों का वर्षो से बहु प्रशिक्षित मांग था कि नियोजित शिक्षकों को राज्यकर्मी का दर्जा दिया जाये सूबे के मुखिया नीतीश कुमार ने अपने साशन काल मे इस मांग को पुरा किया है।जिससे शिक्षको में खुशी व हर्षोल्लास है। सेवा निरंतरता इसके साथ मे उनके खुशी को चार चांद लगा देता है।
More Stories
नगर पंचायत के सफाई कर्मियों का मानदेय 525 रुपये देने का बोर्ड में लगा मुहर
एसआरएच कैंब्रिज वर्ल्ड स्कूल में वार्षिक खेल महोत्सव का भव्य आयोजन
पद मुक्त जीविका कैडरों की दो दिवसीय भूख हड़ताल शुरू