Wednesday, October 29, 2025
Homeउत्तर प्रदेशराजकीय हाई स्कूल रजही के विद्यार्थियों को एनडीआरएफ ने सिखाया आपदा से...

राजकीय हाई स्कूल रजही के विद्यार्थियों को एनडीआरएफ ने सिखाया आपदा से बचाव के गुण

गोरखपुर (राष्ट्र की परम्परा) राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) राजकीय हाई स्कूल रजही गोरखपुर दिनांक 11.11.2022 को स्कूल सुरक्षा प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन श्रीमती रंजना सिंह (प्रधानाध्यापीका) की अध्यक्षता में आयोजित किया गया।
प्रशिक्षण में एन. डी. आर.एफ. टीम द्वारा
भूकंप के दौरान स्कूली बच्चों को किस प्रकार अपने आप को एवं अपने साथियों को बचाया जा सके व रोड एक्सीडेंट, चोट लगने पर क्या प्राथमिक उपचार देना चाहिए ,इसके बारे में भी बताया गया, सर्पदंश,भूकंप से निपटने के तरीको के संबंध में प्रशिक्षण दिया गया l
इस कार्यक्रम के दौरान एन डी आर एफ की संरचना एवं कार्यशैली व आपदा प्रबंधन के विषय में विस्तृत जानकारी दिया गया, तत्पश्चात मास्टर प्रशिक्षकों द्वारा भूकंप, भूस्खलन जैसी आपदाओं में घायल हुए व्यक्तियों को अस्पताल से पूर्व प्राथमिकचिकित्सा के बारे में बताया गया|
आपदा के दौरान या सामान्य जीवन में चोट लगने पर प्राथमिक उपचार जैसे ड्रेसिंग, बैंडेज, खून का बहाव रोकना, फैक्चर को स्थायित्व प्रदान करना, जीवन रक्षक सीपीआर का प्रशिक्षण, घायल व्यक्ति को एंबुलेंस या हॉस्पिटल तक ले जाने के लिए घरेलू सामानों के द्वारा स्ट्रेचर बनाने का तरीका, आकाशीय बिजली (दामिनी ऐप)से बचने का तरीका बताया गया
उक्त प्रशिक्षण में श्रीमती रंजना सिंह (प्रधानाध्यापीका) एवं 11 एनडीआरएफ के इंनस्पेक्टर सुधीर कुमार एवं स्कूल के अध्यापक देवेंद्र सिंह ,जितेंद्र कुमार गौड़ एवं अध्यापिका रीता मिश्रा ,मिताली सरकार , रीना सिंह एवं अन्य अध्यापक और अध्यापिका शामिल रहे ।
जिसमे बालिका काजल ,निर्जला, शीतल, रवीना, नीतू , एवं बालक हिमांशु ,रोबिन ,छोटू, प्रदीप ,रवि ,और अन्य बालक और बालिकाए, शामिल रहे ।
इस कार्यक्रम को प्रधानाध्यापीका रंजना सिंह की अध्यक्षता में संपन्न किया गया |

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments