थाना प्रभारी और सर्किल अवसर अपने-अपने सर्किल व थाना क्षेत्रों में सकुशल छठ पूजा को कराएं संपन्न एसएसपी
गोरखपुर (राष्ट्र की परम्परा) आस्था के पर्व महापर्व छठ को सकुशल संपन्न कराए जाने के लिए गोरखपुर जनपद के सभी छोटे बड़े छठ घाटों पर सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता किया गया है राप्ती नदी व रामगढ़ ताल पर गोताखोरों व एनडीआरएफ की टीम अपने दायित्वों का निर्वहन करते हुए लगाए गए ड्यूटी प्वाइंटों पर अपनी-अपनी ड्यूटी पर तैनात रहने का दिया गया निर्देश। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ गौरव ग्रोवर ने बताया कि छठ महापर्व को सकुशल संपन्न कराए जाने के लिए शहर व देहात क्षेत्र के सभी घाटों पर पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल तैनात की गई है जहां बराबर पुलिस के जवान अपने दायित्वों का निर्वहन करते हुए अपनी-अपनी ड्यूटी करेंगे राप्ती व रामगढ़ ताल पर एनडीआर व गोताखोरों की टीमें लगाई गई हैं जहां पर सेक्टर मजिस्ट्रेट व जोनल मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए हैं लगाए गए ड्यूटी स्थानों पर जवानों की निगरानी करते रहेंगे की लगाए गए ड्यूटी पॉइंट पर जवान अपने दायित्वों का निर्वहन करते हुए अपनी-अपनी ड्यूटी तत्परता के साथ करें और घाटों पर आस्था के पर्व छठ मनाने आ रहे श्रद्धालुओं को जागरूक करते रहे कि अभी अक्टूबर माह में बाढ़ आ जाने के कारण नदियों का जलस्तर बढ़ा हुआ है सावधानीपूर्वक अपने त्यौहार को मनाएं।
आवागमन सुचारू रूप से चलता रहे जिसके लिए ट्रैफिक जवानों को लगाया गया है 30 अक्टूबर को शाम को व 31 अक्टूबर सुबह राप्ती नदी व रामगढ़ ताल क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था पर्याप्त किया गया है जहां बड़े वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा पर्याप्त मात्रा में ट्रैफिक जवानों को भी लगाया गया है जहां महिला कांस्टेबल भी अपने दायित्वों का निर्वहन करते हुए ड्यूटी पर लगाई गई हैं।
सभी थानाध्यक्षों को अपने-अपने क्षेत्र में गश्ती अभियान तेज करने के निर्देश दिए गये हैं। थानाध्यक्षों को निर्देश दिया गया है कि छठ घाटों पर कड़ी निगरानी रखने को लेकर सतर्क रहे। असामाजिक तत्वों व अफवाह फैलाने वालों की पहचान कर उसके खिलाफ कारगर कार्रवाई को कहा गया है। छठ पर्व के दौरान किसी तरह की किसी को परेशानी न हो, इसका विशेष तौर पर ख्याल रखने के निर्देश दिए गये हैं। दूर-देहात के घाटों पर भी सुरक्षा को लेकर व्यापक इंतजाम किए गये हैं।
More Stories
विक्रांतवीर संभालेंगे देवरिया की कमान
बाबा साहब का कथित अपमान जिसे लेकर आज हुआ कांग्रेस का प्रदर्शन- केशवचन्द यादव
जगमग हो उठा श्मशान 21 हजार दीपों से हुई सरयू माँ की भव्य आरती