Sunday, October 19, 2025
Homeउत्तर प्रदेशजिला चिकित्सालय में एनडीआरएफ व स्थानीय प्रशासन ने किया मॉकड्रील

जिला चिकित्सालय में एनडीआरएफ व स्थानीय प्रशासन ने किया मॉकड्रील

संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। जनपद के संयुक्त जिला चिकित्सालय में एनडीआरएफ की टीम व स्थानीय जिला प्रशासन के साथ मिलकर मॉकड्रिल का अभ्यास किया गया। 11वीं बटालियन एनडीआरफ के उप महानिरीक्षक मनोज कुमार शर्मा के मार्गदर्शन में एनडीआरएफ (आरआरसी) गोरखपुर के उपकमांडेंट संतोष कुमार के नेतृत्व में भूकम्प से होने वाली जनधन की क्षति को न्यूनीकृत किये जाने हेतु मॉकड्रिल किया गया। मॉकड्रिल में उप जिलाधिकारी सदर शैलेश दूबे, मुख्य चिकित्साधिकारी अनिरुद्ध सिंह, चिकित्सा अधिकारी डॉ महेंद्र प्रसाद, आपदा विशेषज्ञ कृष्ण गुप्ता की उपस्थिति में संयुक्त जिला चिकित्सालय के परिसर में सम्पन्न हुआ। इस मॉकड्रिल का संचालन एनडीआरफ के उपकमांडेंट संतोष कुमार, निरीक्षक गोपी गुप्ता, उपनिरीक्षक जयप्रकाश व समन्वय आपदा विशेषज्ञ कृष्ण गुप्ता ने किया। एनडीआरएफ के जवानों की मदद से बिल्डिंग में फैंस विक्टिम को रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया तथा घायल व्यक्तियों को मेडिकल टीम द्वारा प्राथमिक उपचार करते हुए एम्बुलेंस के माध्यम से जिला चिकित्सालय भेजा गया। इसके उपरांत अन्दर फंसे लोगो को रस्सी आदि उपकरणों के माध्यमों से बाहर निकाला गया। आपदा मित्रों द्वारा भी राहत एवं बचाव कार्य में सहयोग किया गया। पुलिस विभाग के अधिकारियों द्वारा भूकम्प से फैल रही अफरा-तफरा को रोका गया तथा परिवहन विभाग की मदद से प्रभावित व्यक्तियों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments