Monday, September 15, 2025
Homeमहाराष्ट्रमनपा चुनाव की तैयारी के लिए राकांपा व्यवस्थापन समिति की बैठक सम्पन्न

मनपा चुनाव की तैयारी के लिए राकांपा व्यवस्थापन समिति की बैठक सम्पन्न

मुंबई (राष्ट्र की परम्परा)। आगामी मुंबई मनपा की तैयारी में प्रमुख राजनीतिक दलों की ओर से तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। इसी परिप्रेक्ष्य को ध्यान में रखते हुए राकांपा की व्यवस्थापन समिति की बैठक पूर्व विधायक नवाब मलिक की अध्यक्षता में दक्षिण मुंबई में सम्पन्न हुई। बैठक में मनपा चुनाव की अग्रिम तैयारी को लेकर योजना बनाई गई। व्यवस्थापन समिति की बैठक में प्रमुख रूप से समिति के सदस्य व मुंबई के कार्याध्यक्ष सिद्धार्थ टी. कांबले, कार्यकारी अध्यक्ष शिवाजीराव नलावडे, प्रदेश प्रवक्ता संजय तटकरे, भास्करभाई विचारे, जिला अध्यक्ष महेंद्र पानसरे, नरेन्द्र राणे, बापू भुजबल बप्पा सावंत, नंदकुमार काटकर , शैलेश पेडणेकर, सुनीताताई शिंदे, सुरेखताई पेडणेकर शामिल थी। समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए नवाब मलिक ने कहा कि आगामी मुंबई मनपा चुनाव में हरसंभव सफलता हासिल करने की तैयारियों में नेता और कार्यकर्ता जुट जाएं।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments