November 23, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

एन सी आई बी के अधिकारी लोगो की सुरक्षा में रहे मुस्तैद

सलेमपुर,देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)। विगत दस सालो से लगातार अपनी सेवाए दे रहा राष्ट्रीय अपराध जांच ब्यूरो के अधिकारियों ने सलेमपुर अंतर्गत मझौली राज स्तिथ तथा ताजिया रखने की जगह कर्बला पर सुरक्षा की दृष्टि से अपनी सेवाए दी। देवरिया के सक्षम अधिकारी फैज खान तथा ,जबीन बेग ,आसिफ इकबाल व अन्य अपने सूचनार्थो के साथ मिलकर मोहर्रम के जुलूस में मुस्तैद रहे। ऐसे धार्मिक कार्यक्रमों में राष्ट्रीय अपराध जांच ब्यूरो का मुख्य कार्य होता है की किसी तरह की भी गलत गतिविधि को तत्काल पुलिस को सूचना देना तथा किसी भी आपात स्तिथि में फौरन सहायता करना। हालाकि राष्ट्रीय अपराध जांच ब्यूरो के अधिकारियों द्वारा सामाजिक स्तर पर ये कार्य विगत दस सालो से लगातार किए जा रहे है। राष्ट्रीय अपराध जांच ब्यूरो के महानिदेशक सुरेश शुक्ला के निर्देशन पर तथा उनके नेतृत्व में सभी अधिकारी कार्य करते है।आपको बताते चले की लगातार लगभग पांच वर्षो से इलाहाबाद के प्रमुख माघ मेला में एक महीने का कैंप लगाकर वहा आए श्रद्धालुओं के प्रति अपनी सेवा देते है तथा उनके सुरक्षा से लेकर वहा के सभी तरह के गतिविधियों पर नजर रखते है। राष्ट्रीय अपराध जांच ब्यूरो अपने आप में एक निजी संघटन है जो सामाजिक स्तर पर लोगो की सेवा करता आ रहा है। मौके पर जांच कर तथा तथ्यों को परख कर संबंधित अधिकारियों को सूचना देना तथा हो रहे समाज में गलत चीजों पर संबंधित सरकारी अधिकारियों से वार्तालाप या लिखित माध्यम से उसका हल कराना ये प्राथमिकता होती है बैरहाल मोहर्रम के जुलूस में जनपद के अलग अलग हिस्सो मे राष्ट्रीय अपराध जांच ब्यूरो के अधिकारी सुरक्षा के दृष्टि से मौजूद रहे तथा समाज के प्रति अपनी सेवाए दी।