Monday, September 15, 2025
Homeउत्तर प्रदेशएनसीसी का संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर हुआ शुभारंभ

एनसीसी का संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर हुआ शुभारंभ

महराजगंज (राष्ट्र की परम्परा)। यूपी बटालियन एनसीसी, गोरखपुर द्वारा आयोजित दस दिवसीय संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन 102 यूपी कमांडिंग ऑफिसर लेफ्टिनेंट कर्नल अभिषेक सिंह द्वारा किया गया। लेफ्टिनेंट कर्नल ने कैडेट्स को देशभक्ति, अनुशासन और नेतृत्व के मूल्यों के प्रति प्रेरित करते हुए कहा कि एनसीसी युवाओं को एक बेहतर नागरिक बनाता है,और उनमें आत्मविश्वास, संयम और सामाजिक जिम्मेदारी की भावना भी विकसित करता है।
शुक्रवार को आरम्भ हुए शिविर में शिविर सुरक्षा और शस्त्र प्रशिक्षण के अंतर्गत फायरिंग अभ्यास की बारीकियों की जानकारी 102 यूपी बटालियन के प्रशासनिक अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल मिथुन मिश्रा द्वारा दी गई। उन्होंने कैडेट्स को फायरिंग के दौरान सुरक्षा नियमों, मुद्रा, लक्ष्य पर ध्यान केंद्रित करने एवं तकनीकी पक्षों के बारे में विस्तार पूर्वक बताया।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments