February 6, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में एनसीसी गोरखपुर को प्रदेश मे दूसरा स्थान

मुख्यमंत्री के उत्साहवर्धन से गौरवान्वित है कैडेट्स– ब्रिगेडियर रावत

गोरखपुर(राष्ट्र की परम्परा)l सोमवार को एनसीसी ग्रुप गोरखपुर के कैडेटों द्वारा गाजियाबाद में हुई राज्य स्तरीय प्रतियोगिता,इंटर ग्रुप कंपटीशन में गोरखपुर ग्रुप को प्रदेश में द्वितीय स्थान प्राप्त कराने वाले सभी 48 कैडेटों की मुलाकात सोमवार को मुख्यमंत्री के गोरखपुर आगमन पर गोरखनाथ मंदिर में हुई।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इन सभी कैडेटों को बधाई देकर उनके मनोबल को बढ़ाया, और साथ ही कैडेटों को उत्तम प्रशिक्षण देने के लिए वहां पर उपस्थित ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर दीपेंद्र रावत, उप ग्रुप कमांडर कर्नल आर आर चंदेल, 44 बटालियन के कमान अधिकारी कर्नल सतीश कुमार कनवर, सूबेदार प्रशान्त सिंह सहित सभी सैन्य अधिकारियों को भी धन्यवाद ज्ञापित किया।
इस अवसर पर एनसीसी ग्रुप गोरखपुर के ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर दीपेंद्र रावत ने कहा की मुख्यमंत्री के मुलाकात और उत्साहवर्धन से हम सभी अपने आपको गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं, इस मुलाकात से सभी कैडेटों का मनोबल ऊंचा हुआ है। ब्रिगेडियर रावत ने बताया की इन्हीं 48 कैडेटों में से 11 कैडेटों जिसमें प्रहलाद सिंह, शिव कुमार साहनी, सुन्दरम कुमार द्धिवेदी, हरीश तिवारी, कोशल ओझा, शिवानी यादव, प्रीति यादव, निधी सोनी, सृजल श्रेष्ठा एवं अंशिका पाण्डेय का चयन अगले वर्ष होने वाले गणतंत्र दिवस परेड में हुआ है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के उत्साहवर्धन से प्रेरित होकर यह कैडेट गणतंत्र दिवस परेड में प्रतिभाग कर गोरखपुर ग्रुप का नाम पूरे देश में रोशन करेंगे।
उप कमांडर कर्नल आरआर चंदेल ने बताया कि, इन कैडेटों में से 11 कैडेट गणतंत्र दिवस परेड में महामहिम राष्ट्रपति को सलामी देंगे।
यह जानकारी एनसीसी ग्रुप मुख्यालय के मीडिया प्रभारी मदन मुरारी शुक्ल ने दिया।