

संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। जिलाधिकारी संदीप कुमार के निर्देश के क्रम में आरटीई में नामांकन को बढ़ाये जाने हेतु मुख्य विकास अधिकारी संत कुमार एव जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अमित कुमार सिंह द्वारा एनसीसी के 150 बच्चो को निःशुल्क अनिवार्य शिक्षा अधिकार के प्रति जागरूक किया गया।
मुख्य विकास अधिकारी संत कुमार ने अपने सम्बोधन में कहा कि 01 अगस्त से 10 अगस्त 2023 के बीच प्राइवेट स्कूलों में सरकारी नियम के अनुसार कक्षा 1 में दाखिला कराने के लिए ऑनलाइन आवेदन करें। ऑनलाइन आवेदन हेतु एक फोटोग्राफ निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र एवं मोबाइल नंबर की आवश्यकता हैl अभिभावक किसी भी साइबर कैफे, सहज जन सेवा केंद्र पर जाकर अपना आवेदन ऑनलाइन करा सकते हैl यदि ऑनलाइन कराने में कोई समस्या आ रही हो तो अपने नजदीकी खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में जाकर कंप्यूटर ऑपरेटर की मदद से नि:शुल्क ऑनलाइन करा सकते हैंl यदि ब्लॉक स्तर पर भी कोई समस्या हो तो वह अपना आवेदन समस्त कागजातों के साथ जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी अथवा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में बने हुए हेल्प डेस्क पर जमा कर सकते हैंl जिसे जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय के सहयोग से ऑनलाइन करा दिया जाएगा।
इस अवसर पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अमित सिंह, जिला समन्वयक रजनीश बैजनाथ सहित प्रधानाचार्य हीरा लाल इण्टर कालेज राम कुमार सिंह, खलीलाबाद ग्रुप कमाडर सहित विद्यालय के प्रवक्तागण आदि उपस्थित रहे।
More Stories
रामलीला मैदान में एनजीओ संयोजक पर हमला, जान से मारने की धमकी; दूसरे पक्ष ने भी दी तहरीर
महन्थ पर जानलेवा हमला, नगरपालिका अध्यक्ष पर आरोप
युवती का संदिग्ध हालात में शव फंदे से लटका मिला, जांच में जुटी पुलिस