कुलपति ने दी उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं
गोरखपुर (राष्ट्र की परम्परा)। दीन दयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के एनसीसी कैडेट्स ने सीएटीसी-168 (कंबाइंड एनुअल ट्रेनिंग कैंप) में शानदार प्रदर्शन कर विश्वविद्यालय को गौरवान्वित किया है। यह कैंप 5 नवंबर से 14 नवंबर तक सैनिक स्कूल, गोरखपुर में आयोजित किया गया था।
कैम्प में विभिन्न श्रेणियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर कैडेट्स ने कई पुरस्कार अर्जित किए। अपनी इस सफलता के उपरांत कैडेट्स ने कुलपति प्रो. पूनम टंडन से मुलाकात की। कुलपति ने इन होनहार कैडेट्स की प्रशंसा करते हुए उन्हें उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा, “एनसीसी कैडेट्स की यह उपलब्धि न केवल विश्वविद्यालय के लिए गर्व का विषय है, बल्कि यह अन्य छात्रों के लिए भी प्रेरणास्त्रोत है। अनुशासन, समर्पण और नेतृत्व की यह भावना विद्यार्थियों को जीवन में आगे बढ़ने की शक्ति प्रदान करती है।”
उपलब्धियां के लिए सम्मानित कैडेट्स में मुस्कान जायसवाल- कैम्प सीनियर, अन्नू सिंह – कैम्प एडजुटेंट, वंदना श्वेता वर्मा – क्वार्टर गार्ड, श्यामली यादव – कैम्प आरपी, शिखा कन्नौजिया – मेस कमांडर, अराधना दुबे, कुमुद ग्रोंड और अपर्णा गिरी – हैंड हॉर्कर, अपर्णा गिरी और आर्या यादव – क्विज प्रतियोगिता, नंदनी यादव – रॉक क्लाइंबिंग और ट्रैकिंग, कैम्प के दौरान इन कैडेट्स ने न केवल अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया, बल्कि अनुशासन, टीम वर्क और नेतृत्व क्षमता का भी उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत किया।
More Stories
त्रिशूल दीक्षा विशाल शौर्य यात्रा
जनपद स्तर पर आयोजित होने वाली जिला-स्तरीय प्रतिस्पर्धा में प्रतिभाग लें खिलाड़ी
अहंकार ही मनुष्य के पतन का कारण