बरहज/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)
स्थानीय पुलिस ने 10 जून को नंदना वार्ड बरहज, निवासी सुधीर कुमार मद्धेशिया पुत्र रामनिरंजन मद्धेशिया के द्वारा रुपये की लेन देन के मामले में दी गयी तहरीर पर, राजपुर नौकटोला निवासिनी कंचनलता पत्नी अजय श्रीवास्तव के विरुद्ध भा. द. सं. की धारा 420,406,504,506 के तहत मुकदमा पंजीकृत किया है। जिसमें सीजेएम कोर्ट देवरिया ने 14 नवम्बर को नामजद आरोपी के विरुद्ध एनबीडब्ल्यू की कार्यवाही हुई है, और 28 नवंबर को तारीख को पेशी है।
आरोपी के विरुद्ध एनबीडब्ल्यू की हुई कार्यवाही
RELATED ARTICLES
