December 23, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

नया सवेरा सेवा संस्था ने लगाई निशुल्क चिकित्सा शिविर

मदनपुर/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)
मंगलवार को नया सवेरा सेवा संस्था द्वारा ग्राम पवहरिया, मदनपुर में निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया, तथा दवा वितरण का कार्यक्रम संस्था के प्रबंधक धर्मेश चंद्र पाण्डेय एवं अध्यक्ष विजय शुक्ला के द्वारा आयोजित किया गया। आपको बताते चले कि, मंगलवार को मदनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पवहरिया में नया सवेरा सेवा संस्था के द्वारा गाँव के व अगल बगल के क्षेत्र के मरीजो के लिए निशुल्क, चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में लगभग 100 मरीजो का डॉक्टरों द्वारा निशुल्क इलाज किया गया, तथा साथ मे दवा भी वितरित किया गया। दवा वितरण का कार्यक्रम, संस्था के प्रबंधक धर्मेश चन्द्र पाण्डेय व अध्यक्ष विजय शुक्ला के द्वारा आयोजित किया गया। चिकित्सा शिविर में सैकड़ो लोगो ने स्वास्थ्य लाभ प्राप्त किया। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से विकास शुक्ला, शैलेश मिश्र, अभय कांत मणि, मंजू शुक्ला, पूनम पाण्डेय, प्रियंका शुक्ला आदि उपस्थित रहे।