
बहराइच (राष्ट्र की परम्परा) । एक दिवसीय ग्रामीण स्तरीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच भटपुरवा को हराकर नवाबगंज ने जीता।नवाबगंज क्षेत्र के भटपुरवा गांव में आयोजित ग्रामीण स्तरीय एकदिवसीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता का पिता काटकर उद्घाटन ग्राम प्रधान शहाबुद्दीन खान ने किया । उद्घाटन मैच नवाबगंज व भटपुरवा के बीच खेला गया जिसमें सीधे 2 सीटें में नवाबगंज ने 13/25 व 15/25 से भटपुरवा को हराकर प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच जीता प्रतियोगिता का आयोजन वसीम खान ,इसरार अहमद , शाकिर सलमानी आदि के सहयोग से किया जा रहा है।
More Stories
ब्रिक्स शिखर सम्मेलन 6-7 जुलाई 2025-पुतिन व शी ज़िनपिंग की गैर मौजूदगी- भारतीय पीएम का आगाज़
संस्कृत पढ़ने गया विनय बना खूनी!
मोहर्रम का मातमी जुलूस श्रद्धा और अकीदत के साथ संपन्न, दुलदुल घोड़ा बना आकर्षण का केंद्र