July 13, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

नवाबगंज ब्लॉक पर स्नातक एमएलसी चुनाव में पड़ा 51 फीसदी हुआ मतदान

बहराइच (राष्ट्र की परम्परा) उत्तर प्रदेश स्नातक निर्वाचन के तहत गोरखपुर फैजाबाद निर्वाचन में जनपद के ब्लॉक नवाबगंज – बाबागंज में स्नातक मतदाता चुनाव में 52 फीसदी मतदान पड़ा। जिसमें कुल 302 में 159 वोट डाले गए। मतदाता सूंची में नामों की पुनरावृति नवाबगंज ब्लॉक के 302 सदस्य वाली इस मतदाता सूची में बीस मतदाता के नामों की दो तीन पुनरावृति पाई गई। वही चुनाव के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के तहत बहुत ही मुस्तैदी से मतदान केंद्र पर जुटे रहे l इस दौरान सभी ने अपने मत का शांतिपूर्वक प्रयोग किया कतार वध तरीके से वोट डालते गए एवं शांतिपूर्वक मतदान संपन्न हुआ मतदान केंद्र से 200 मीटर दूर पर अपना दल के विधायक रामनिवास वर्मा व ब्लॉक प्रमुख जेपी सिंह मंडल अध्यक्ष अजय मिश्रा, भूतपूर्व मंडल अध्यक्ष लालित त्रिपाठी एजेंट, विजय तिवारी महामंत्री, पहलादी वर्मा, भिमसेन मिश्रा किसान मोर्चा मंडल अध्यक्ष, महामंत्री विजय त्रिपाठी सहित भाजपा के कार्यकर्ता व पदाधिकारी सहित विजय सिंह भाजपा मंडल सेक्टर संयोजक सहित पंडाल पर जुटे रहे l वहीं पार्टी के पक्ष में वोट डालने के लिए प्रचार प्रसार कर भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी को वोट देने की अपील की।