Friday, October 31, 2025
HomeNewsbeatकुदरत का कहर …..

कुदरत का कहर …..

खेतों में तबाही का मंजर.पानी में डूब चुकी है धान की पूरी फसल

रवि सीजन की बुवाई पर भी मंडरा रहा है संकट

मऊ ( राष्ट्र की परम्परा ) जनपद में लगातार हो रही बारिश और तेज़ हवाओं के कारण किसानों की मेहनत पर पानी फिर गया है। तस्वीर में साफ दिखाई दे रहा है कि धान की पूरी फसल पानी में डूब चुकी है और खेतों में जलभराव हो गया है।कुदरत के इस कहर ने न सिर्फ खरीफ की फसल ( धान ) को चौपट कर दिया है, बल्कि अब रबी सीजन की बुवाई पर भी संकट मंडरा रहा है।किसानों का कहना है कि पूरे साल की मेहनत कुछ ही दिनों की बारिश में बर्बाद हो गई।अगर पानी जल्द नहीं निकला, तो खेतों में अगली फसल बोना भी मुश्किल हो जाएगा।”

विशेषज्ञों के मुताबिक, इस तरह के हालात से मिट्टी की उर्वरता पर असर पड़ेगा और गेहूं, चना जैसी रबी फसलों की बुआई में भारी दिक्कत आएगी।किसानों का यह कहना है कि मौसम जल्द सुधरे ताकि उनकी जीविका बच सके।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments