
मुंबई (राष्ट्र की परम्परा)। कुर्ला रेलवे स्टेशन से लेकर संत रविदास उड्डानपुल तक राष्ट्रवादी रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया की तरफ से देश मे बडते आतंकवाद,जातिवाद और धर्मवाद के खिलाफ तिरंगा रैली का आयोजन किया गया। इस तिरंगा रैली का आयोजन महाराष्ट्र के प्रवक्ता विजय क्षीरसागर के नेतृत्व मे किया गया । इस रैली मे पक्षाध्यक्ष नामदेव साबले, महाराष्ट्र अध्यक्ष मुरलीधर गायकवाड, महाराष्ट्र के संघटक सचिव अजय ठोंबे, शंकर दिघे, मुंबई प्रदेश महिला अध्यक्ष ज्योती क्षीरसागर आदि पदाधिकारी और नेतागण उपस्थित थे । तिरंगा रैली में बड़ी संख्या में स्थानीय लोग और महिलाओ ने हिस्सा लिया और रैली को कामयाब बनाया।
More Stories
प्रधानमंत्री मोदी स्वदेशी अपनाकर ‘असली कांग्रेसी’ बन गए : संजय राउत
2016 के हत्या मामले में 9 साल बाद आरोपी गिरफ्तार
राहुल गांधी का गंभीर आरोप – ‘सावरकर टिप्पणी पर BJP सांसदों ने दी इंदिरा गांधी जैसा अंजाम भुगतने की धमकी’