पवन पाठक ने विधानसभा चुनाव लड़ने का किया ऐलान

मुंबई (राष्ट्र की परम्परा)
कुर्ला पश्चिम चांदीवली काजुपाडा के वरिष्ठ पत्रकार पवन पाठक कुर्ला के चांदीवली से विधानसभा का चुनाव निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में लड़ेंगे। शनिवार को सोशल मीडिया प्लॅटफॉर्म के माध्यम से पवन पाठक ने खुद यह जानकारी साझा की। उन्होने कुर्ला के चांदीवली विधानसभा से चुनाव लड़ने की घोषणा कर सबको चौंका दिया है। उन्होंने हालांकि यह खुलासा नहीं किया कि वह निर्दलीय या फिर किसी राजनीतिक दल के टिकट पर चुनाव लड़ेंगे। माना जा रहा है कि पवन पाठक चुनाव लड़ने के लिए किसीं पार्टी से भी जुड सकते हैं।
पवन पाठक ने कहा कि “उत्तरप्रदेश मेरी माँ है तो महाराष्ट्र मेरी मौसी है अर्थात महाराष्ट्र की धरती ने जो मुझे मान सम्मान दिया है मैं इस भूमी और अपने समाज के लिए कुछ करना चाहता हू मैंने इस बार अपने समाज से वादा किया था कि मैं इस बार चुनाव लड़ूंगा। मैंने निश्चय किया है कि मैं 2024 का विधानसभा सभा अपने निजी क्षेत्र चांदीवली, (कुर्ला) से लड़ूंगा। हालांकि, कुर्ला काजुपाडा के निवासी पवन पाठक ने यह स्पष्ट नहीं किया है कि वे निर्दलीय या किसी राजनीतिक दल के बैनर तले चुनाव लड़ेंगे। गौरतलब है कि महायुती सीट लगभग शिंदे गुट के दिलीप लांडे व इंडिया गठबंधन से नसीम खान को मिलना लगभग तय है। इसी बीच महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना से महेंद्र भानुशाली खुद चुनाव लड़ेंगे।
चांदीवली विधानसभा क्षेत्र में लगभग उत्तरभारतीय मतदाता की संख्या भी ज्यादा हैं इसी लिए पवन पाठक यहा से अपनी किस्मत आजमा रहे है खैर जो भी हो पवन पाठक ने राजनीती के अखाडे मे ताल ठोक दिए है बाकी किसको चुनना है यह स्थानीय जनता के हाथ मे है।