मुम्बई(राष्ट्र की परम्परा)l राष्ट्रवादी काँग्रेस पार्टी अल्पसंख्यक विभाग के कुर्ला तालुका अध्यक्ष रफिक भाई इंद्रिशी ने जानकारी देते हुए सोमवार को बताया है कि, महाराष्ट्र प्रदेश के वाहतूक विभाग के नव नियुक्त राज्य प्रमुख मिलिंद अण्णा कांबले के नियुक्ती पर राकांपा कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह देखा गया, वहीं राकांपा कार्यकर्ताओं ने रफिक भाई इंद्रिशी के नेतृत्व में नवनियुक्त वाहतूक विभाग राज्य प्रमुख मिलिंद अण्णा कांबले का कुर्ला शिक्षक नगर एलबीएस मार्ग स्थित कार्यालय पर जाकर पुष्पगुच्छ फूल माला, मिठाई खिलाकर भव्य स्वागत किया । , इस दौरान भव्य स्वागत कार्यक्रम में बड़ी संख्या में उपस्थित राष्ट्रवादी पदाधिकारी कार्यकर्ताओं की ओर से उत्तर मध्य मुंबई जिला उपाध्यक्ष हाजी रफिक भाई ने भी पुष्पगुच्छ, साल-श्रीफल भेंट कर स्वागत किया और राकांपा कट्टर कार्यकर्ता सलीम भाई मौके पर उपस्थित थे।
More Stories
काँग्रेस विधायक अमीन पटेल के नाम के आड़ मे फल फुल गया अवैध निर्माण
आर्यमान के बांसुरी की मधुर आवाज लोगों के दिलो मे बस रहा
अंधेरी पूर्व में सुंदर कांड और ब्राह्मण समाज के कैलेंडर का विमोचन संपन्न