देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)।
संत बिनोवा स्नातकोत्तर महाविद्यालय, देवरिया में राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वधान में 12 जनवरी को राष्ट्रीय-युवा-सप्ताह का हर्षोल्लास के साथ उद्घाटन हुआ।
जिसमें प्राचार्य प्रोo अर्जुन मिश्र के कुशल निर्देशन एवं कार्यक्रम अधिकारी डाo चंद्रेश कुमार बारी एवं डाo कृष्ण मुरारी गुप्त की देख- रेख में राष्ट्रीय युवा-सप्ताह मनाया गया। जिसमें मां सरस्वती एवं स्वामी विवेकानंद जी के चित्रों पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। कार्यक्रम का संचालन करते हुए डाo कृष्ण मुरारी गुप्त ने स्वामी विवेकानंद की जीवन पर प्रकाश डालते हुए उनके व्यक्तित्व को अपने अंदर धारण करने के लिए अपने स्वयंसेवकों से आग्रह किया और कहा कि देश का युवा ही एक ऐसा जादूगर है जो समाज के धारा को जिस दिशा में चाहे उस दिशा में मोड़ और समाज में आमूल चूल परिवर्तन ला सकता है।इसलिए समाज के युवाओं को सकारात्मक दृष्टि कोण अपनानी चाहिए जिससे समाज में स्वस्थ परिवर्तन हो सकेगा। पलक, रोज, रश्मि, आदर्शी, अंतिमा, अंगिरा आदि ने भी अपने-अपने भाषण के माध्यम से समाज के युवाओं को जागृत करने का कार्य किया। इस कार्यक्रम में खालिद चिश्ती, दानिश अजहर,ज्ञान तिवारी, विकास पांडे,राजन मिश्रा तथा स्वयंसेवकों में रश्मि मिश्रा, वंदना वर्मा, समर प्रताप, अभिनव चौहान, आदि लोग मौजूद रहे।
More Stories
टेम्पो पलटने से एक युवक मौत चार हुए घायल
जान हथेली पर रख प्रतिदिन आते जाते हैं सैकड़ों नौनिहाल, जिम्मेदार मौन
पुलिस ने पेट्रोल पंपों पर मिश्रित पेट्रोल देने वाले गिरोह को पकड़ा, दो गिरफ्तार