January 13, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

श्री बजरंग स्नातकोत्तर महाविद्यालय में राष्ट्रीय युवा दिवस का भव्य आयोजन

बलिया(राष्ट्र की परम्परा)l श्री बजरंग स्नातकोत्तर महाविद्यालय, दादर आश्रम में राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) इकाई के तत्वावधान में स्वामी विवेकानंद की जयंती के अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. उदय पासवान के मार्गदर्शन एवं संरक्षण मे राष्ट्रीय युवा दिवस बड़े उत्साह और जोश के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत कार्यक्रम अधिकारी डॉ एस एन मिश्र, डॉ उमाकांत यादव, कार्यालय अधीक्षक सत्यनारायण यादव एवं वरिष्ठ लिपिक हरेंद्र नाथ चौधरी ने दीप प्रज्वलन और माँ सरस्वती एवं स्वामी विवेकानंद के चित्र पर माल्यार्पण से हुई। कार्यक्रम अधिकारी ने विद्यार्थियों को स्वामी विवेकानंद के विचारों और आदर्शों से प्रेरणा लेने के लिए प्रोत्साहित किया। हरेंद्र नाथ चौधरी ने युवाओं को समाज में सकारात्मक बदलाव लाने और देश की प्रगति में योगदान देने का आह्वान किया। इस अवसर पर छात्रों ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए, जिनमें भाषण और कविता पाठ शामिल थे। इसके अतिरिक्त, एनएसएस स्वयंसेवकों ने “युवाओं का योगदान देश निर्माण में” जैसे संकल्प लिया। इस अवसर पर महाविद्यालय के शिक्षकगण, कर्मचारी, और बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। अंत मे कार्यक्रम अधिकारी ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई की यह पहल छात्रों के जीवन में प्रेरणा का स्रोत बनी और उन्हें स्वामी विवेकानंद के विचारों के प्रति जागरूक किया। कार्यक्रम का समापन डॉ उमाकांत यादव ने धन्यवाद ज्ञापन और राष्ट्रगान के साथ हुआ