Friday, December 26, 2025
Homeउत्तर प्रदेशजवाहरलाल नेहरू स्मारक पीजी कालेज में मनाया गया राष्ट्रीय युवा दिवस

जवाहरलाल नेहरू स्मारक पीजी कालेज में मनाया गया राष्ट्रीय युवा दिवस

भाषण प्रतियोगिता में रितिका को मिला प्रथम स्थान

महराजगंज(राष्ट्र की परम्परा)। राष्ट्रीय सेवा योजना की तीनों इकाईयों सतपुड़ा, विंध्यांचल एवं शिवालिक द्वारा संयुक्त रूप से राष्ट्रीय युवा महोत्सव के अवसर पर 12 जनवरी को स्वामी विवेकानंद जयंती मनाते हुए स्वयंसेवकों और स्वयं सेविकाओं द्वारा भाषण प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया गया जिसमें सभी स्वयंसेवकों और स्वयं सेविकाओं ने स्वामी विवेकानंद जी के व्यक्तित्व व चरित्र पर प्रकाश डालते हुए अपने-अपने विचारों को रखा । निर्णायक मंडल द्वारा तीन प्रतिभागियों को चयनित किया गया प्रथम रितिका पटेल, द्वितीय मोहम्मद कैफ और तृतीय स्थान अर्चना वर्मा ने प्राप्त किया।
बतौर मुख्य अतिथि के रूप में समाज शास्त्र के प्रोफेसर धर्मेंद्र कुमार सोनकर ने अपने उद्बोधन में कहा कि युवाओं को स्वामी विवेकानंद के चरित्र से अपने जीवन में त्याग श्रम और तपस्या के भाव को बनाना चाहिए। स्वामी जी का चरित्र और उनका जीवन दर्शन नौजवानों के लिए एक प्रतीक हैं l तीनों इकाइयों के कार्यक्रम अधिकारी राष्ट्रीय सेवा योजना प्रभारी डॉ मिथलेश कुमार चौधरी, कार्यक्रम अधिकारी डॉ नेहा एवं कार्यक्रम अधिकारी डॉ पीयूष कुमार जायसवाल ने अपने संबोधन में कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा एक सप्ताह युवा सप्ताह का आयोजन किया जाएगा इसमें विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताएं संपादित होगी l कार्यक्रम में उपस्थित निर्णायक की भूमिका का निर्वहन कर रही प्राचीन इतिहास विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ ज्योत्सना पांडेय ने कहा कि नौजवानों को सामाजिक संकल्पना की धारणा अपने जीवन में अपना चाहिए और स्वामी विवेकानंद के बताएं आदर्शों पर चलकर अपने आप की प्रामाणिकता सिद्ध करनी चाहिए।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments