मतदाता दिवस के अवसर पर रैली सहित समस्त कार्यालयों में दिलाई जाएगी शपथ
कुशीनगर(राष्ट्र की परम्परा)
उप जिला निर्वाचन अधिकारी /अपर जिलाधिकारी वैभव मिश्रा ने बताया की प्रत्येक वर्ष की 25 जनवरी को पूरे देश में राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन किया जाता है। इस वर्ष भी भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 25 जनवरी, 2024 को राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन विभिन्न स्तरों पर किया जायेगा।
उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस को स्कूल व शैक्षणिक संस्थाओं में प्रजातांत्रिक मूल्यों के उत्प्रेरण हेतु ‘वोट जैसा कुछ नहीं, वोट जरूर डालेंगे हम’ ‘नथिंग लाइक वोटिंग, आई वोट फार स्योर’ के विषय पर विभिन्न गतिविधियां यथा निबन्ध, वाद-विवाद प्रतियोगिता, ड्राइंग और क्विज प्रतियोगिता आदि का आयोजन किया जाएगा। उक्त के अतिरिक्त जनपद के सभी कार्यालयों में राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाये जाने एवं आयोजित कार्यकमों में अधिकारियों/कर्मचारियों को मतदाता शपथ दिलायी जायेगी।
More Stories
ट्रक और डबल डेकर बस की जोरदार टक्कर में पांच की मौत
सिटीजन फोरम की पहल, हिंदी की पाठशाला कार्यक्रम आयोजित
जयंती की पूर्व संध्या पर दी गई मुलायम सिंह यादव को श्रद्धांजलि