July 8, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

‘‘वोट जैसा कुछ नही, वोट जरूर डालेंगे हम’’ के संकल्प के साथ मना राष्ट्रीय मतदाता दिवस

जिलाधिकारी ने दिलाई शपथ

संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर जिले भर में जिलाधिकारी महेन्द्र सिंह तंवर के कुशल निर्देशन में राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया गया। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी जय प्रकाश व मुख्य विकास अधिकारी संत कुमार उपस्थित रहें।
इसी क्रम में जिला निर्वाचन अधिकारी महेन्द्र सिंह तंवर ने एक कार्यक्रम में राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर उपस्थित मतदाताओं को शपथ दिलाते हुए सभी से अपील किया है कि स्वंय मतदान करें और मतदान करने हेतु दूसरों को प्रेरित करें। जिससे जिले का मतदान प्रतिशत बढ़ाया जा सकें। राष्ट्रीय मतदाता दिवस के थीम ‘‘वोट जैसा कुछ नही, वोट जरूर डालेंगे हम’’ को सफल और मजबूत बनाने की दिशा में हम सबको मिल कर व्यापक स्तर पर इसका प्रचार-प्रसार करना होगा तथा दिनांक 01 जनवरी 2024 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके प्रत्येक युवक-युवतियों को मतदाता सूची में शामिल करने हेतु जागरूक करना होगा।
इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी सुरेश चन्द्र केसरवानी, पीडी संजय कुमार नायक, उप कृषि निदेकश डा. राकेश कुमार सिंह, उपायुक्त उद्योग राजकुमार शर्मा, जिला कृषि रक्षा अधिकारी शशांक, जिला विद्यालय निरीक्षक संदीप चौधरी, प्रधानाचार्या निशा यादव, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी रवीश चन्द्र, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अमित सिंह, जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी प्रियंका यादव, मुख्य कार्यकारी अधिकारी मत्स्य विजय कुमार मिश्र, जिला समाज कल्याण अधिकारी महेन्द्र कुमार, जिला कार्यक्रम अधिकारी विजयश्री, जिला प्रोबेशन अधिकारी श्वेता तिवारी, जिला सेवा योजन अधिकारी शैलेन्द्र कुमार शुक्ल, सूचना अधिकारी सुरेश कुमार सरोज सहित अन्य जनपद स्तरीय अधिकारीगण एवं काफी भारी संख्या में महिलाएं, छात्र-छात्रांए आदि उपस्थित रहे।